- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- करणी सेना का शाजापुर में प्रदर्शन: हरदा लाठीचार्ज के विरोध में पैदल मार्च, कलेक्टर-एसपी को हटाने की
करणी सेना का शाजापुर में प्रदर्शन: हरदा लाठीचार्ज के विरोध में पैदल मार्च, कलेक्टर-एसपी को हटाने की मांग
Shajapur,MP

हरदा में पुलिस लाठीचार्ज की घटना के विरोध में शुक्रवार को शाजापुर में करणी सेना और राजपूत समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने धोबी चौराहे से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। प्रदर्शन में महिलाओं की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रही।
प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर परिसर में धरना देते हुए हरदा के कलेक्टर और एसपी को तत्काल हटाने की मांग रखी। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग की। एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।
करणी सेना के नेता अजित सिंह डोडिया ने कहा कि हरदा में एक व्यापारी द्वारा की गई धोखाधड़ी का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने बर्बरता दिखाई। उन्होंने बताया कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुरा भी धरने में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें जबरन जेल भेज दिया गया।
प्रदर्शन के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। कई थानों की पुलिस बल तैनात रही और प्रशासन के उच्च अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। करणी सेना ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। हालांकि प्रशासन की सतर्कता के चलते प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।