- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- तुर्की-अजरबैजान बॉयकॉट पर बोले मंत्री सिंधिया: "मैं देश की जनता के समक्ष नतमस्तक, राष्ट्र की सुरक्ष...
तुर्की-अजरबैजान बॉयकॉट पर बोले मंत्री सिंधिया: "मैं देश की जनता के समक्ष नतमस्तक, राष्ट्र की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं"
Gwalior, MP

भारत-पाक तनाव के बीच तुर्की और अजरबैजान द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने पर देशभर में उठी बहिष्कार की लहर को लेकर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “यह देश की जनता का भावनात्मक और जागरूक निर्णय है, जिसके लिए मैं जनमानस के समक्ष नतमस्तक हूं। राष्ट्र की सुरक्षा और सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।”
मंत्री सिंधिया ने कहा कि “जिन ताकतों ने भारत विरोधी आतंकवाद का समर्थन किया, उनके विरुद्ध देश के नागरिकों का स्वतःस्फूर्त निर्णय राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है। आज पूरा देश एक स्वर में कह रहा है – राष्ट्र सर्वोपरि है। न कोई नागरिक, न कोई सरकार इस मुद्दे पर समझौता करेगी।”
विश्व संचार दिवस पर भारत की 5G क्रांति का किया ज़िक्र
विश्व संचार दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए सिंधिया ने देश की दूरसंचार उपलब्धियों को लेकर भी विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि “दूरसंचार के माध्यम से केवल संवाद नहीं बल्कि संवेदनाएं भी जुड़ती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने इस क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं।”
उन्होंने दावा किया कि देश में 5G तकनीक का सबसे तेज़ रोलआउट हुआ है। “22 महीनों में 99% जिलों और 82% आबादी तक 5G सेवा पहुंच चुकी है, और अब 6G की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है। आने वाले समय में भारत इस तकनीक में भी वैश्विक नेतृत्व करेगा।”
डाक विभाग बना जनसेवा का मजबूत माध्यम
डाक सेवा पर बोलते हुए सिंधिया ने कहा कि भारत का डाक विभाग सिर्फ पत्र नहीं पहुंचाता, वह जनसेवा की रीढ़ है। उन्होंने बताया, “देशभर में 1.64 लाख डाकघर और करीब 2.5 लाख ग्रामीण डाक सेवक हैं जो जनसेवा की भावना से कार्य कर रहे हैं। 2008 में मैंने एक नारा दिया था – 'डाक सेवा, जन सेवा', जो आज भी हमारी प्रेरणा है।”
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी देशवासियों को विश्व संचार दिवस की बधाई देते हुए विश्वास जताया कि “भारत आने वाले वर्षों में दूरसंचार और डिजिटल दुनिया का भी वैश्विक नेतृत्व करेगा।”