- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- ग्वालियर में 21 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला, आरोपी ने जबरन शादी कर बनाया शिकार
ग्वालियर में 21 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला, आरोपी ने जबरन शादी कर बनाया शिकार
Gwalior, MP
.jpg)
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 21 साल की युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोपी ने उसे अपहरण कर जबरन शादी की और बाद में अपने दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 23 मार्च 2025 की है। पीड़िता ने झांसी रोड थाना पुलिस को बताया कि वह दोपहर लगभग 1:30 बजे अपने घर के पास ही मंदिर के समीप दुकान से सामान लेने गई थी। उसी दौरान कालू उर्फ अनिल बाल्मीक नामक व्यक्ति मिला, जिसने उससे कहा कि उसने उसके खिलाफ जो छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है, उसमें राजीनामा कर दे। जब युवती ने मना किया, तो कालू ने अपने दो साथियों मुकीम खान और डिंकू उर्फ आमिर खान को साथ लाया और एम्बुलेंस में युवती को जबरन बैठाकर ओरछा ले गया।
ओरछा के एक मंदिर में आरोपी ने युवती से जबरन शादी करवा दी और उसे वरमाला पहनाई। इसके बाद युवती को ग्वालियर वापस लाकर लक्कड़खाना इलाके के एक सूने मकान में रखा गया। रात को आरोपी कालू ने युवती के साथ दुष्कर्म किया, फिर उसके बाद बारी-बारी से मुकीम और डिंकू ने भी युवती को हवस का शिकार बनाया।
इसके बाद आरोपी कालू ने कोर्ट में युवती को धमकाकर झूठे बयान दिलवाए। 25 मार्च को छेड़छाड़ के मामले की सुनवाई के दौरान उसने युवती को अदालत में अपने पक्ष में बयान देने के लिए मजबूर किया। कोर्ट के बाद आरोपी ने युवती को धमकी दी कि अगर उसने किसी से इस मामले की सच्चाई कही तो उसकी हत्या कर दी जाएगी।
युवती को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया और उसकी गुमशुदगी दर्ज होने के कारण उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा गया। कुछ दिनों बाद वह अपने परिवार के साथ घर लौट आई। परिजनों ने युवती से पूरी बात सुनकर झांसी रोड थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी कालू उर्फ अनिल बाल्मीक, मुकीम खान और डिंकू उर्फ आमिर खान के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला कायम कर जांच तेज कर दी है।