- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में युवक की संदिग्ध मौत: पिता बोले- जबरन सल्फॉस खिलाकर बेटे की हत्या की गई
भोपाल में युवक की संदिग्ध मौत: पिता बोले- जबरन सल्फॉस खिलाकर बेटे की हत्या की गई
Bhopal, MP
.jpg)
राजधानी के सूखी सेवनिया इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक के पिता का आरोप है कि तीन युवकों ने उनके बेटे के साथ गलत हरकत कर उसे जबरन जहर (सल्फॉस की गोलियां) खिला दी। युवक की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई।
पीड़ित परिवार ने जताया हत्या का संदेह, कहा- बेटे ने आखिरी सांसों में बताई आपबीती
मृतक की पहचान सलमान खान (23) पुत्र कल्लू खान निवासी ईटखेड़ी के रूप में हुई है। वह आम के कारोबार से जुड़ा था। पिता कल्लू खान के अनुसार, शनिवार शाम सलमान सूखी सेवनिया के पास आम की गाड़ी से कैरेट उतारने गया था। वहां से लौटते वक्त तीन युवकों ने उसे रोका और मारपीट की।
मुंह में ठूंसी सल्फॉस की गोलियां, छोड़ा कॉलेज के पास
पिता के मुताबिक, राजा नामक युवक और उसके दो साथियों ने सलमान को रोका, मारपीट की और जबरन सल्फॉस की गोलियां खिलाकर उसे एक कॉलेज के पास फेंक दिया। किसी तरह सलमान अपनी बाइक से घर पहुंचा और वहीं गिर पड़ा। उसके मुंह से झाग निकल रहा था और वह उल्टियां कर रहा था।
सलमान बोला- "गलत किया है, अब मुंह दिखाने लायक नहीं रहा"
परिजनों ने बताया कि सलमान ने अंतिम समय में कहा कि उसके साथ गलत किया गया है और अब वह “मुंह दिखाने लायक नहीं रहा”। इसके बाद उसकी तबीयत और बिगड़ गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने सलमान का मोबाइल फोन तोड़ दिया और उसकी वीडियो भी बनाई।
पुलिस जांच में जुटी, दो संदिग्ध हिरासत में
सूखी सेवनिया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एसआई इंदल सिंह के अनुसार, पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। शुरुआती जांच के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।