- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- पटना में पहली बार आयोजित सनातन महाकुंभ में गूंजा धर्म और एकता का संदेश, धीरेंद्र शास्त्री बोले- "भगव...
पटना में पहली बार आयोजित सनातन महाकुंभ में गूंजा धर्म और एकता का संदेश, धीरेंद्र शास्त्री बोले- "भगवा-ए-हिंद होना चाहिए"
Jagran Desk
.jpg)
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को पहली बार सनातन महाकुंभ का भव्य आयोजन हुआ। इस आयोजन में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और जगद्गुरु रामभद्राचार्य समेत कई प्रमुख संत-महात्माओं ने भाग लिया। सभा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जहां धर्म, राष्ट्र और हिंदू एकता को लेकर जोरदार संबोधन दिए गए।
धीरेंद्र शास्त्री ने अपने उद्बोधन में कहा, "सनातन धर्म का अर्थ हिंसा नहीं, अहिंसा है। बिहार के भाइयों, एक बात गांठ बांध लो – हम सब हिंदू हैं। किसी भी जाति, क्षेत्र या भाषा के नाम पर मत बंटो। हिंदू को न कटने देना है, न घटने देना है।"
उन्होंने कहा कि "हम किसी पार्टी के नहीं, पर उस पार्टी के हैं जिसमें हिंदू हैं। राजनीति होती रहे, लेकिन हिंदू समाज को एकजुट रहना होगा। अगर धर्म पर हमला हुआ, तो हम भी पलटवार करेंगे।"
🕉 रामभद्राचार्य बोले – बिहार हिंदू विरोधियों को सत्ता नहीं सौंपेगा
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता अब हिंदू विरोधी मानसिकता को पहचान चुकी है और किसी भी हाल में उन्हें सत्ता में वापस नहीं लाएगी। उन्होंने सनातन परंपरा और भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुटता का आह्वान किया।
यह आयोजन न केवल धार्मिक चेतना का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का भी मंच बना। गांधी मैदान धर्मप्रेमियों के जयघोष और भगवा ध्वजों से गूंज उठा।