- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- कृष्णा तलाई में मिला युवक का शव: 20 वर्षीय मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने जांच शुरू...
कृष्णा तलाई में मिला युवक का शव: 20 वर्षीय मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने जांच शुरू की
Mandsaur, MP

मंदसौर जिले के शामगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब कृष्णा तलाई में एक युवक का शव पानी में तैरता मिला। स्थानीय लोगों की नजर जैसे ही शव पर पड़ी, उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया।
मृतक की पहचान गढ़िया निनामा (उम्र लगभग 20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो शामगढ़ ओवरब्रिज के पास झोपड़ी में अपने परिवार के साथ रहता था। वह दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
मौत का कारण स्पष्ट नहीं
पुलिस के अनुसार, अभी तक युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला हादसा है या इसमें किसी साजिश की भूमिका है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। फिलहाल, पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करने और घटनास्थल की पड़ताल शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना से इलाके में मातम का माहौल है और लोग इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं।