- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रीवा में दो स्पा सेंटर्स पर एक साथ पुलिस की दबिश, अनैतिक कार्यों की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई
रीवा में दो स्पा सेंटर्स पर एक साथ पुलिस की दबिश, अनैतिक कार्यों की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई
Rewa, MP

शहर के दो स्पा सेंटर्स पर एक साथ हुई पुलिस की रेड से इलाके में हड़कंप मच गया है। विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत खुटेही स्थित "क्यून थाई स्पा सेंटर" और समान थाना क्षेत्र के बजरंग नगर में संचालित "प्लाउड थाई स्पा सेंटर" में पुलिस ने एक ही समय पर छापा मारा।
🔎 क्या है मामला?
नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि इन दोनों स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इन शिकायतों के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चार अलग-अलग टीमें गठित की गईं और दोनों स्थानों पर एकसाथ छापेमारी की गई।
🚔 रेड के दौरान क्या मिला?
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन स्पा सेंटर्स की गहन जांच की। फिलहाल, स्पा सेंटर्स में मिले दस्तावेजों, स्टाफ और अन्य चीजों की जांच की जा रही है। पुलिस ने इस कार्रवाई में कुछ लोगों से पूछताछ भी की है। रीवा पुलिस की इस सख्त कार्यवाही से शहर में हड़कंप है, और अन्य स्पा सेंटर्स पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।