- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- राहुल गांधी का सवाल- ऑपरेशन सिंदूर चल रहा या बंद? ट्रम्प का दावा क्यों चुपचाप सहा सरकार ने?
राहुल गांधी का सवाल- ऑपरेशन सिंदूर चल रहा या बंद? ट्रम्प का दावा क्यों चुपचाप सहा सरकार ने?
Jagran Desk

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तीखे सवाल दागे।
उन्होंने कहा कि सरकार कहती है ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है, जबकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कई बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया।
राहुल ने तंज कसते हुए कहा, "ट्रम्प आखिर कौन होते हैं भारत के सैन्य अभियान को रुकवाने वाले? यह भारत की संप्रभुता का विषय है। अगर वे इस तरह के बयान दे रहे हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्पष्ट जवाब देना चाहिए था। लेकिन अब तक चुप्पी क्यों?"
उन्होंने कहा कि ट्रम्प सार्वजनिक रूप से 25 बार बोल चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति स्थापित करवाई। "ऐसे में सरकार की चुप्पी सवाल खड़े करती है। क्या वाकई ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है या सिर्फ कागज़ों में?"
संसद में हंगामा, विपक्ष का प्रदर्शन तेज
इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्षी दलों ने बिहार में वोटर वेरिफिकेशन घोटाले को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस और सहयोगी दलों के सांसद नारेबाजी करते हुए वेल तक पहुंच गए और काले कपड़े लहराकर विरोध जताया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सांसदों से संयम बरतने और शांत रहने की अपील की। उन्होंने कहा, "यह सड़क नहीं, संसद है। पूरा देश आपको देख रहा है। कृपया मर्यादा बनाए रखें।"
लगातार हंगामे के चलते पहले 12 बजे और फिर दोपहर 2 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।