- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- मूंगफली की बारिश में बर्बादी पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फोन कर किसान को दिया सांत्...
मूंगफली की बारिश में बर्बादी पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फोन कर किसान को दिया सांत्वना
Jagran Desk
.jpg)
महाराष्ट्र के एक किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह तेज बारिश में अपनी मूंगफली की फसल को बचाने की जद्दोजहद करता नजर आ रहा है।
इस मार्मिक वीडियो को देखकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भावुक हो उठे और उन्होंने किसान गौरव पंवार से फोन पर बात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने इस संवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर किसानों के प्रति अपनी संवेदनशीलता जताई है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि असमय हुई बारिश ने किसान की मंडी में रखी मूंगफली की फसल को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है। किसान की इस परेशानी को समझते हुए मंत्री चौहान ने कहा, “किसान होने के नाते मैं इस पीड़ा को भली प्रकार समझ सकता हूं। आपकी फसल के नुकसान की खबर मुझे मिली है, लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।”
कृषि मंत्री ने महाराष्ट्र सरकार की संवेदनशीलता का भी उल्लेख किया और बताया कि उन्होंने महाराष्ट्र के संबंधित अधिकारियों से भी बात की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी किसानों के साथ हर स्थिति में खड़ी है। मंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाया कि इस नुकसान की भरपाई जल्द की जाएगी ताकि किसान और उनके परिवार को कोई आर्थिक कठिनाई न हो।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं कृषि मंत्री हूं इसलिए किसानों की चिंता मेरी प्राथमिकता है। मैं गौरव जी से बात कर चुका हूं और सोमवार तक नुकसान की भरपाई की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हमारा लक्ष्य है कि किसानों को हर प्रकार की सहायता मिले और वे अपनी मेहनत का पूरा फल पा सकें।”