- Hindi News
- बालीवुड
- OTT के दौर में आमिर का थिएटर पर भरोसा: 'सितारे जमीन पर' के लिए मिला स्पेशल रिकॉग्निशन अवॉर्ड
OTT के दौर में आमिर का थिएटर पर भरोसा: 'सितारे जमीन पर' के लिए मिला स्पेशल रिकॉग्निशन अवॉर्ड
Bollywod

ओटीटी की रफ्तार के इस युग में जब अधिकांश फिल्म निर्माता डिजिटल प्लेटफॉर्म को अपनी प्राथमिकता बना रहे हैं, वहीं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने पारंपरिक सिनेमाघरों पर विश्वास जताते हुए अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को थिएटर में रिलीज किया।
इस साहसी फैसले और फिल्म की सफलता के लिए आमिर खान को थिएटर एग्जिबिटर्स ने विशेष सम्मान से नवाजा।
100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म
20 जून 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने देशभर में 100 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पार कर लिया है। एक संवेदनशील कोच के किरदार में आमिर खान को दर्शकों ने खूब सराहा। फिल्म में डॉली अहलूवालिया और जेनेलिया देशमुख भी अहम भूमिकाओं में हैं।
‘चैम्पियंस’ का भारतीय रूपांतरण
फिल्म स्पेन की चर्चित फिल्म ‘चैम्पियंस (2018)’ का आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें एक सस्पेंड किए गए बास्केटबॉल कोच को डिव्यांग बच्चों की टीम तैयार करने का टास्क मिलता है। यह फिल्म न केवल एक भावनात्मक सफर है, बल्कि परिवार संग थिएटर में बैठकर देखने लायक एक प्रेरणादायक कहानी भी है।
मिला थियेटर प्रेम का सम्मान
PVR INOX और सिनेपोलिस ने फिल्म की सफलता पर एक स्पेशल इवेंट आयोजित किया, जिसमें देशभर के मल्टीप्लेक्स मालिकों और एग्जिबिटर्स ने आमिर खान को सम्मानित किया। उन्होंने आमिर को ‘थिएटर संस्कृति को जीवित रखने’ के लिए स्पेशल रिकॉग्निशन अवॉर्ड प्रदान किया।
डायरेक्टर आर.एस. प्रसन्ना की सधी हुई स्टोरीटेलिंग
इस फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, जो पहले ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी फिल्म बना चुके हैं। फिल्म की संवेदनशील कहानी और प्रजेंसेंस ऑफ माइंड से भरी स्क्रिप्ट ने दर्शकों को भावुक कर दिया।
सोशल मीडिया पर भी तारीफों की बौछार
फिल्म को जहां क्रिटिक्स ने इमोशनल, प्रेरणादायक और थियेटर वर्दी एक्सपीरियंस बताया, वहीं सोशल मीडिया पर भी #SitareZameenPar ट्रेंड करता रहा।