- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- शहडोल में खेत की जुताई के दौरान पलटा ट्रैक्टर, दबने से किसान की मौत
शहडोल में खेत की जुताई के दौरान पलटा ट्रैक्टर, दबने से किसान की मौत
Shahdol, MP
1.jpg)
जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत देवराव गांव में खेत की जुताई करते समय एक दर्दनाक हादसे में किसान की जान चली गई। खेत में ट्रैक्टर चलाते समय कीचड़ में फंसे वाहन को निकालने के प्रयास में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसके नीचे दबने से चालक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान सुदीप साहू के रूप में हुई है, जो मुनिराज सिंह के खेत में कल्टीवेटर लगाकर ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था। क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे खेतों की मिट्टी गीली और कीचड़युक्त हो गई है। इसी कारण ट्रैक्टर का एक पहिया कीचड़ में धंस गया।
सुदीप ने ट्रैक्टर को निकालने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान इंजन असंतुलित होकर पलट गया और वह उसी के नीचे दब गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने सुदीप को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह मशीन के नीचे फंसा रहा।
हादसे की सूचना मिलते ही ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंची। उपनिरीक्षक मोहन पड़वार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को हटवाकर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बारिश के मौसम में खेतों में जुताई का कार्य जोरों पर है। ऐसे में भारी मशीनों का उपयोग करते समय सतर्कता बरतना बेहद आवश्यक है, वरना इस प्रकार की दुर्घटनाएं जानलेवा साबित हो सकती हैं।