- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- भूपेश बघेल का बेटा जन्मदिन पर गिरफ्तार, पूर्व CM बोले- "मोदी-शाह ने मालिक को खुश करने के लिए भेजी ED...
भूपेश बघेल का बेटा जन्मदिन पर गिरफ्तार, पूर्व CM बोले- "मोदी-शाह ने मालिक को खुश करने के लिए भेजी ED"
Raipur, CG
2.jpg)
छत्तीसगढ़ के भिलाई में शुक्रवार सुबह बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाला मामले में हिरासत में ले लिया।
ईडी की टीम उन्हें पूछताछ के लिए रायपुर कार्यालय लेकर गई है।
खास बात यह रही कि चैतन्य का आज ही जन्मदिन है, और इसी दिन ईडी की कार्रवाई हुई।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस छापेमारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “मेरे जन्मदिन पर भी ईडी आई थी, अब बेटे के जन्मदिन पर भी भेज दी गई। मोदी-शाह अपने मालिक को खुश करने के लिए काम कर रहे हैं।”
विधानसभा सत्र में उठाया अडाणी मुद्दा
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है और वे तमनार में अडाणी परियोजना के लिए हो रही पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाने वाले थे। ऐसे में ईडी की रेड को वे राजनीतिक साजिश मान रहे हैं।
छापेमारी के बाद भी भूपेश बघेल विधानसभा सत्र में शामिल हुए और कहा, “मैं न कभी झुका हूं, न डरूंगा।”
कांग्रेस का विरोध और आरोप
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस कार्रवाई को विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश बताया। उन्होंने कहा, “यह डबल इंजन सरकार की तानाशाही है। विपक्ष का गला घोंटा जा रहा है।”
पार्टी ने कहा कि प्रदेश सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए ईडी का दुरुपयोग हो रहा है। 32 हजार का जग, 2 करोड़ के समोसे और योगा जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है।