- Hindi News
- देश विदेश
- इन्दिरा आईवीएफ अब नांगलोई में: पश्चिम दिल्ली और एनसीआर में फर्टिलिटी केयर सुलभ
इन्दिरा आईवीएफ अब नांगलोई में: पश्चिम दिल्ली और एनसीआर में फर्टिलिटी केयर सुलभ
Digital Desk

इन्दिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड ने दिल्ली में अपनी उपस्थिति और मजबूत करते हुए नांगलोई में नया क्लिनिक खोला है।
यह सेंटर रत्तन पार्क, नांगलोई मेट्रो स्टेशन के पास ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है, जिससे पश्चिम दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए रिप्रोडक्टिव हेल्थकेयर सेवाओं की पहुंच आसान हो जाएगी।
उद्घाटन समारोह में इन्दिरा आईवीएफ पटेल नगर सेंटर हेड डॉ. अरविंद वैद और नांगलोई सेंटर हेड डॉ. रश्मि वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इन्दिरा आईवीएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिज मुर्डिया ने कहा, “हमारा उद्देश्य हमेशा फर्टिलिटी केयर के प्रति जागरूकता फैलाना और सेवाओं की पहुंच बढ़ाना रहा है। नांगलोई क्लिनिक के जरिए हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोगों तक समय पर भरोसेमंद और सुलभ इलाज पहुंचे।”
डॉ. अरविंद वैद ने कहा, “दिल्ली और एनसीआर में फर्टिलिटी उपचार की मांग लगातार बढ़ रही है। नांगलोई सेंटर माता-पिता बनने की इच्छा रखने वाले दम्पतियों को संपूर्ण और प्रभावी सेवाएं प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगा।”
डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया, “हर मरीज की पेरेंटहुड की यात्रा अलग होती है। हमारा उद्देश्य उन्हें उपचार के दौरान पूरा सहयोग और विशेषज्ञ मार्गदर्शन देना है। नांगलोई क्लिनिक में हमारा फोकस स्पेशल केयर और सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करना होगा।”
देशभर में 169 क्लिनिकों के नेटवर्क के साथ, इन्दिरा आईवीएफ का यह नया सेंटर तेजी से बढ़ते क्षेत्र में रिप्रोडक्टिव हेल्थ की पहुंच को और मजबूत करेगा। यह विस्तार विभिन्न आबादी की जरूरतों को पूरा करने, समय पर जानकारी देने और फर्टिलिटी हेल्थ के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी मदद करेगा।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!