- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सतना में सीवर हादसा: एक सफाईकर्मी की मौत, दो की हालत गंभीर
सतना में सीवर हादसा: एक सफाईकर्मी की मौत, दो की हालत गंभीर
Satna, MP

सतना में गुरुवार को सीवर की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कृपालपुर इलाके में त्रिवेणी पैलेस के पास जहरीली गैस की चपेट में आने से एक सफाईकर्मी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है। हादसा उस समय हुआ जब तीन कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के सीवर चेंबर में उतरे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग तुरंत हरकत में आए और एंबुलेंस से ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाकर रस्सियों की मदद से कर्मचारियों को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य का इलाज जारी है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
चार दिन में दूसरी बड़ी लापरवाही
सतना में सीवर हादसे का यह मामला चार दिन के भीतर दूसरा है। 22 सितंबर को क्रिस्तुकुला स्कूल के पास भी इसी तरह जहरीली गैस से दो सफाईकर्मी बेहोश हो गए थे। उस समय भी कर्मचारियों को बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर में उतारा गया था।
गुरुवार को हुई घटना में ऐन विराट कंपनी पर आरोप है कि उसने भी सुरक्षा मानकों की अनदेखी की और कर्मचारियों को बिना मास्क व सुरक्षा किट के गड्ढे में उतारा। लगातार हो रही इन घटनाओं से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर प्रशासन और ठेका कंपनियां कब तक इस गंभीर लापरवाही को नजरअंदाज करती रहेंगी।