- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- प्रधानमंत्री ने जनपद गौतमबुद्धनगर में यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड-शो के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया, उ...
प्रधानमंत्री ने जनपद गौतमबुद्धनगर में यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड-शो के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया, उ0प्र0 के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहे
Digital Desk
.jpg)
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज जनपद गौतमबुद्धनगर में इण्डिया एक्सपो सेन्टर एण्ड मार्ट में यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड-शो के तीसरे संस्करण (25 से 29 सितम्बर, 2025) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी उपस्थित थे
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न विभागों, उद्यमियों तथा शैक्षिक संस्थाओं द्वारा लगाए गये स्टॉलों का अवलोकन किया।
प्रधानमंत्री जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत वर्ष 2047 तक विकसित होने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। दुनिया में हो रही डिसरप्शन्स और अनसर्टेनिटी के बावजूद भारत की ग्रोथ आकर्षक है। डिसरप्शन्स की स्थिति में हम भटकते नहीं, बल्कि नये डायरेक्शन्स खोजते हैं। इन डिसरप्शन्स के बीच भारत आने वाले दशकों की नींव मजबूत कर रहा है। हमारा संकल्प व मंत्र आत्मनिर्भर भारत है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि बदलती दुनिया में, जो देश जितना ज्यादा दूसरों पर निर्भर रहेगा, उसकी ग्रोथ उतनी ही कॉमप्रोमाइज्ड हो जाएगी। इसलिए भारत जैसे देश को किसी पर निर्भर रहना अब मंजूर नहीं है। भारत को आत्मनिर्भर बनाना ही होगा। हर वो प्रॉडक्ट जो हम भारत में बना सकते हैं, वो हमें भारत में ही बनाना है। आज यहां बड़ी संख्या में उद्यमी, ट्रेडर्स उपस्थित हैं। आप सभी आत्मनिर्भर भारत अभियान के बहुत बड़े स्टेकहोल्डर्स हैं। आपको ऐसा बिजनेस मॉडल बनाना होगा, जो आत्मनिर्भर भारत को और अधिक मजबूती प्रदान करे।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि सरकार मेक इन इंडिया तथा मैन्युफैक्चरिंग पर विशेष बल दे रही है। हम चिप से शिप तक भारत में बनाना चाहते हैं। इसलिए ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस‘ की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। सरकार ने 40 हजार से ज्यादा कम्प्लायंस खत्म किए हैं। व्यापार व कारोबार में होने वाली जिन छोटी-छोटी गलतियों पर व्यापारियों-उद्यमियों के खिलाफ केस होता था, सरकार ऐसे सैकड़ों नियम डी-क्रिमिनलाइज कर चुकी है। सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि उद्यमी जो भी मैन्यूफैक्चर कर रहे हैं, वह बेस्ट क्वालिटी का होना चाहिए। स्वदेशी उत्पादों की क्वालिटी में लगातार सुधार होना चाहिए। क्वालिटी से कोई भी कम्प्रोमाइज़ नहीं होना चाहिए। आज देश का प्रत्येक नागरिक स्वदेशी से जुड़ रहा है। वह स्वदेशी खरीदना चाहता है। ‘गर्व से कहो, यह स्वदेशी है‘ की भावना हम अपने चारों तरफ अनुभव कर रहे हैं। ट्रेडर्स को भी यह मंत्र अपनाना चाहिए। देश के स्थानीय उत्पादों व माल को प्राथमिकता देनी चाहिए।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हमें रिसर्च में कई गुना इन्वेस्टमेण्ट बढ़ाना है। इनोवेशन के बिना दुनिया, व्यापार तथा जिंदगी ठहर जाती है। सरकार ने इसके लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। अब रिसर्च में प्राइवेट इन्वेस्टमेण्ट के लिए सबको आगे आना होगा। यह समय की मांग है। हमें स्वदेशी रिसर्च, स्वदेशी डिजाइन और डेवलपमेंट का सम्पूर्ण ईको-सिस्टम बनाना है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अद्भुत निवेश सम्भावनाओं से परिपूर्ण है। विगत कुछ वर्षों में प्रदेश में हुई कनेक्टिविटी क्रांति के परिणामस्वरूप लॉजिस्टिक्स कॉस्ट बहुत कम हो गयी है। उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे तथा सबसे अधिक इण्टरनेशनल एयरपोर्ट्स वाला प्रदेश बन चुका है। यह देश के दो बड़े डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर्स का हब है। हैरिटेज टूरिज्म में भी प्रदेश नंबर वन है। नमामि गंगे जैसे अभियानों ने उत्तर प्रदेश को क्रूज़ टूरिज्म के मैप पर स्थान प्रदान किया है। ‘एक जनपद, एक उत्पाद योजना‘ ने प्रदेश के अनेक जनपदों के उत्पादों को इण्टरनेशनल मार्केट में पहुंचा दिया है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में नए रिकॉर्ड बना रहा है। बीते दशक में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा प्रोड्यूसर बना है। इसमें उत्तर प्रदेश का बहुत बड़ा रोल है। आज पूरे भारत में जितने मोबाइल फोन बनते हैं, उसमें से लगभग 55 प्रतिशत मोबाइल उत्तर प्रदेश में बनते हैं। प्रदेश अब सेमीकण्डक्टर सेक्टर में भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूती प्रदान करेगा। यहां से कुछ किलोमीटर दूर ही एक बड़ी सेमीकण्डक्टर फैसिलिटी पर काम शुरु होने वाला है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हमारी सेनाएं स्वदेशी चाहती हैं तथा दूसरों पर निर्भरता कम करना चाहती हैं। इसलिए, हम भारत में ही एक वाइब्रेंट डिफेंस सेक्टर डेवलप कर रहे हैं। हम ऐसा इकोसिस्टम बना रहे हैं, जिसके माध्यम से पुर्जे-पुर्जे पर मेड इन इंडिया की छाप हो। उत्तर प्रदेश इसमें बड़ी भूमिका निभा रहा है। बहुत जल्द रूस के सहयोग से बनी फैक्ट्री से ए0के0-203 रायफल का उत्पादन शुरू होने जा रहा है। प्रदेश में एक डिफेंस कॉरिडोर का भी निर्माण हो रहा है, जिसमें ब्रह्मोस मिसाइल समेत अनेक अस्त्र-शस्त्र का निर्माण शुरु हो चुका है। उन्होंने उद्यमियों का आवाह्न करते हुए कहा कि आप सभी उत्तर प्रदेश में इंवेस्ट व मैन्युफैक्चर करिए। यहां लाखों एम0एस0एम0ई0 का मजबूत नेटवर्क है, जो लगातार बढ़ रहा है। आप इनकी सामर्थ्य का उपयोग करते हुए प्रदेश में कम्प्लीट प्रोडक्ट बनाइए। आपकी सहायता के लिए केन्द्र व राज्य सरकार सदैव तत्पर हैं।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भारत रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के कमिटमेण्ट के साथ अपनी इंडस्ट्री, ट्रेडर्स व नागरिकों के साथ खड़ा है। सम्पूर्ण देश में शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन से नेक्स्ट जेनरेशन जी0एस0टी0 रिफॉर्म्स लागू किए गए हैं। जी0एस0टी0 में हुआ बदलाव भारत की विकास-गाथा को नए पंख देने वाला स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स है। इस रिफॉर्म्स से जी0एस0टी0 रजिस्ट्रेशन आसान होगा, टैक्स डिस्प्यूट कम होंगे तथा एम0एस0एम0ई0 इकाईयों को तेजी से रिफण्ड मिलेंगे।
वर्ष 2014 से पूर्व यदि कोई परिवार एक वर्ष में 01 लाख रुपये की वस्तुएं खरीदता था, तो उसे करीब 25,000 रुपये का टैक्स देना पड़ता था। नेक्स्ट जेनरेशन जी0एस0टी0 सुधार के बाद उस परिवार को अब सालाना केवल 05 से 06 हजार रुपये का टैक्स देना पडे़गा, क्योंकि ज्यादातर वस्तुओं पर जी0एस0टी0 की दर घटा कर 05 प्रतिशत कर दी गयी है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में ट्रैक्टर की बड़ी भूमिका होती है। वर्ष 2014 से पूर्व ट्रैक्टर खरीदने पर सत्तर हज़ार रुपए से अधिक टैक्स देना पड़ता था। अब यह टैक्स घटकर तीस हज़ार रुपए तक हो गया है। अर्थात किसान को सीधे एक ट्रैक्टर पर चालीस हज़ार रुपए से अधिक की बचत हो रही है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने टैक्स को बड़े पैमाने पर कम किया है, जिससे महंगाई कम हुयी है। लोगों की आमदनी और बचत बढ़ी है। 12 लाख रुपये की इनकम को टैक्स फ्री करने और नए जी0एस0टी0 रिफॉर्म से इस वर्ष देश के लोगों के ढाई लाख करोड़ रुपए बचने जा रहे हैं। देश आज गर्व के साथ जी0एस0टी0 बचत उत्सव मना रहा है। जी0एस0टी0 रिफॉर्म्स का यह सिलसिला निरन्तर चलता रहेगा। टैक्स की कमी से देश की अर्थव्यवस्था में मजबूती आयेगी।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भारत में रिफॉर्म्स की स्ट्राँग विल पावर है। देश में डेमोक्रेटिक व पॉलिटिकल स्टेबिलिटी तथा पॉलिसी प्रिडेक्टिबिलिटी है। भारत में युवा और स्किल्ड वर्कफोर्स व डायनेमिक युवा कन्ज्यूमर बेस है। दुनिया के किसी भी देश में यह सभी बातें एक ही जगह, एक साथ नहीं है। दुनिया का प्रत्येक इन्वेस्टर अपनी ग्रोथ को नए पंख लगाने के लिए, भारत में इन्वेस्टमेण्ट करना चाहता है। इसलिए भारत व उत्तर प्रदेश में इन्वेस्ट करना एक विन-विन सिचुएशन है। हम सभी मिलकर विकसित भारत व विकसित उत्तर प्रदेश बनाएंगे। आज पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती है। उन्होंने हमें अन्त्योदय की राह दिखाई थी। अन्त्योदय में सामाजिक न्याय की मजबूती विद्यमान है। भारत विकास का यह मॉडल दुनिया को दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से यू0पी0 इन्टरनेशनल ट्रेड शो अन्त्योदय को राष्ट्रोदय में बदलने का अवसर है। यह अवसर वर्तमान चुनौतियों का सामना करने के साथ ही, आत्मनिर्भर भारत के स्वदेशी मॉडल, प्रधानमंत्री जी के ‘मेक इन इण्डिया‘, ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ विजन का एक स्वरूप है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यू0पी0 इन्टरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण में 80 देशों के साढ़े पांच सौ से अधिक बायर्स भाग ले रहे हैं। इसमें प्रदेश सभी 75 जनपदों से 2,250 से अधिक एक्जीबिटर्स भाग लेकर ब्राण्ड यू0पी0 का उत्सव मना रहे हैं। यह ट्रेड शो प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश में विगत साढ़े आठ वर्षों में आयी औद्योगिक क्रान्ति, परम्परागत उद्यम के पुनर्जीवन, प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक विविधता को प्रतिबिम्बित करता है। प्रदेश की क्षमता को देश व दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का यह एक बेहतरीन मंच है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गरीब, महिला, किसान, युवा, मध्यम वर्ग, व्यापारी, लघु एवं कुटीर उद्योग सहित सभी वर्गों को प्रधानमंत्री जी की ओर से जी0एस0टी0 रिफॉर्म के रूप में बहुत बड़ा उपहार दिया गया है। अपैरल, टेक्सटाइल, लेदर, शिल्प एवं कारपेट उत्पाद में उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर है। बदलते वैश्विक परिदृश्य में आर्थिक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने हेतु प्रधानमंत्री जी ने जी0एस0टी0 सुधार जैसा एक क्रान्तिकारी कदम उठाया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश में ‘वन नेशन वन टैक्स’ जुलाई, 2017 में लागू हुआ था। टैक्स के अलग-अलग रूप व्यापारियों व उपभोक्ताओं को उलझन में डालते थे। वर्ष 2017 में जी0एस0टी0 के चार स्लैब बनाए गए थे। वर्तमान सुधार के उपरान्त जी0एस0टी0 के दो स्लैब बचे हैं। इससे न केवल अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है, बल्कि बाजार में नई जीवन्तता देखने को मिली है। उपभोक्ताओं ने बाजार की ओर तेजी से रुख किया है। गरीब, किसान, श्रमिक व व्यापारी आदि सभी वर्ग इससे लाभान्वित हुए हैं। व्यापक पैमाने पर रोजगार सृजन के साथ-साथ एक जनपद एक उत्पाद योजना से जुड़े उद्यमियों को नया जीवनदान मिला है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 10 वर्ष पूर्व कहा था कि भारत के युवाओं को अब जॉब सीकर नहीं, बल्कि जॉब क्रिएटर बनना होगा। स्टार्ट-अप, स्टैण्डअप, पी0एम0 इन्टर्नशिप जैसी योजनाओं ने सभी के लिए बैकबोन का कार्य किया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के माध्यम से युवाओं को उद्यमी बनाने की दिशा में अने कदम उठाये गये हैं। अब तक 90 हजार से अधिक युवा इस योजना का लाभ ले चुके हैं। उद्यम पंक्ति में अन्तिम पायदान पर खड़े हुनरमन्द कारीगर व हस्तशिल्पी के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री जी ने पी0एम0 विश्वकर्मा योजना का उपहार दिया है। इसमें परम्परागत कारीगरों व हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षण के साथ ही, टूलकिट भी उपलब्ध करायी जाती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से ओ0डी0ओ0पी0 एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान जैसी योजनाओं के माध्यम से प्रशिक्षण व टूलकिट प्रदान कर अब तक 04 लाख से अधिक परम्परागत कारीगरों व हस्तशिल्पियों को लाभान्वित किया गया है। इन लोगों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए यू0पी0 इन्टरनेशनल ट्रेड शो एक प्लेटफार्म बना है। 77 जी0आई0 उत्पाद के साथ प्रदेश देश का शीर्ष जी0आई0 कैपिटल बना है। इस वर्ष 75 जी0आई0 उत्पाद के लिए आवेदन करने की दिशा में कार्य चल रहा है। प्रदेश सरकार हजारों वर्षों की विरासत व धरोहर को सजाने व संवारने का कार्य कर रही है। ट्रेड-शो में 60 से अधिक जी0आई0 टैग स्टॉल लगाए गए हैं। ट्रेड शो के माध्यम से स्टार्टअप, ओ0डी0ओ0पी0, उभरते हुए एक्सपोर्टर, महिला उद्यमी, नए उद्यमी, हस्तशिल्पी, आई0टी0 इलेक्ट्रॉनिक्स, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, कौशल विकास, महिला स्वयं सेवी समूह और वन एवं पर्यावरण विभाग के विभिन्न उत्पाद भी प्रस्तुत किए गए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि फरवरी, 2023 में प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का प्रधानमंत्री जी द्वारा उद्घाटन किया गया था। जिसके माध्यम से प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इनमेंं से 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव धरातल पर उतारे जा चुके हैं। कुछ उद्यमों में उत्पादन भी प्रारम्भ हो चुका है। नवम्बर, 2025 में 05 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्र्रस्तावों की ग्राउण्ड ब्रेकिंग करने की तैयारी चल रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से विगत 11 वर्षों में प्रदेश की 96 लाख से अधिक परम्परागत उत्पादों से सम्बन्धित एम0एस0एम0ई0 इकाईयों को सामाजिक सुरक्षा गारन्टी के साथ आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है। इनके माध्यम से 02 करोड़ से अधिक नागरिक व युवा नौकरी व रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। कृषि के बाद प्रदेश में यह रोजगार का सबसे बड़ा माध्यम बना है। आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में इस सेक्टर की बड़ी भूमिका है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में एक व्यापक लैण्ड बैंक बनाया गया है। प्राइवेट इण्डस्ट्रियल पार्क की स्कीम को तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत अब तक 11 प्लेज पार्क स्थापित किए जा चुके हैं। इसके माध्यम से प्रदेश को अनेक निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिससे रोजगार के नए अवसरां का सृजन हुआ है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक जनपद में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती पर 100 एकड़ क्षेत्रफल में इण्डस्ट्रियल एवं इम्प्लायमेन्ट जोन विकसित करने की कार्ययोजना बनायी है। इन जोन्स में स्वरोजगार और वेज रोजगार से सम्बन्धित सभी विभागों एम0एस0एम0ई0, स्किल डेवलपमेन्ट, खादी एवं ग्रामोद्योग, बैंक व श्रम एवं सेवायोजन कार्यालय को स्थापित करने की योजना है। यह जोन युवाओं को उद्यम स्थापित करने, रोजगार प्राप्त करने, स्किल बढ़ाने, उद्यम स्थापित करने में मदद करेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश आई0टी0, इलेक्ट्रॉनिक तथा सेमीकण्डक्टर की मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब बन रहा है। देश की मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग में 55 प्रतिशत तथा मोबाइल कम्पोनेण्ट मैन्यूफैक्चरिंग में 50 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश की है। देश-विदेश की अग्रणी कम्पनियां प्रदेश के सेमीकण्डक्टर क्षेत्र में निवेश कर रही हैं। इस क्षेत्र के महत्व को देखते हुए प्रदेश सरकार ने आई0टी0 क्षेत्र को भी इण्डस्ट्री का दर्जा प्रदान किया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आज प्रदेश सड़क, वायु तथा जल कनेक्टिविटी में अग्रणी स्थान पर है। प्रदेश निवेश का एक आकर्षक गन्तव्य बना है। कानून-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ हुई है। आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के लिए इण्डस्ट्री, अकादमिक इन्स्टीट्यूशन तथा रिसर्च एण्ड डेवलपमेण्टर सेण्टर सहित समाज के सभी अंगों का समेकित योगदान आवश्यक है। इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश बीमारू राज्य से उबरकर विकसित भारत के ग्रोथ इंजन की अपनी भूमिका को प्रभावी ढ़ंग से निभा पाएगा। आज अन्त्योदय के प्रणेता श्रद्धेय पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती है। उन्होंने 70 वर्ष पूर्व अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के लिए नया चिन्तन दिया था।
इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री राकेश सचान, औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी‘, जल शक्ति मंत्री श्री स्वतन्त्रदेव सिंह, पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री श्री धर्मपाल सिंह, महिला कल्याण मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य, नगर विकास मंत्री श्री अरविन्द कुमार शर्मा, मत्स्य मंत्री डॉ0 संजय निषाद, परिवहन राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री कपिलदेव अग्रवाल, समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री असीम अरूण, लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री बृजेश सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!