- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- अशोकनगर: ट्रेन से कटकर अज्ञात पुरुष की दर्दनाक मौत, शरीर दो हिस्सों में बंटा
अशोकनगर: ट्रेन से कटकर अज्ञात पुरुष की दर्दनाक मौत, शरीर दो हिस्सों में बंटा
Ashoknagar, MP

कोतवाली थाना क्षेत्र के रातीखेड़ा गांव के पास बुधवार दोपहर रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया।
हादसे में मृतक का शरीर दो हिस्सों में कट गया और दोनों पैर अलग हो गए। घटना की जानकारी ट्रेन चालक ने ट्रैक पॉइंट पर दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
मृतक की उम्र लगभग 40 से 50 वर्ष बताई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने कटे हुए शरीर के हिस्सों को शव वाहन में रखकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने मृतक के पास मौजूद सामान की जांच की। उसके पास कुछ दवाइयां और थोड़े पैसे मिले, लेकिन कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज नहीं मिले।
शरीर की स्थिति गंभीर रूप से छत-विक्षत थी, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए कई प्रयास किए हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली। मामला जांच के अंतर्गत है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!