- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- कवर्धा: आदिवासी युवती के साथ कार में गैंगरेप, अस्पताल में प्रदर्शन
कवर्धा: आदिवासी युवती के साथ कार में गैंगरेप, अस्पताल में प्रदर्शन
Kawardha, CG

जिले में एक आदिवासी युवती के साथ कार में गैंगरेप की घटना सामने आई है। पीड़िता का आरोप है कि उसका बॉयफ्रेंड अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, युवती मंगलवार रात अपने बॉयफ्रेंड के घर रुकी थी। रात लगभग 3 बजे किसी विवाद के बाद वह घर से बाहर निकली, तभी बॉयफ्रेंड भी बाहर आया। कुछ ही देर बाद उसके दो परिचित कार में आए और युवती को अपने साथ बैठाकर ले गए।
पीड़िता का आरोप है कि कार में युवकों ने सुनसान इलाके में उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद उन्हें बस स्टैंड के पास छोड़ दिया। पीड़िता थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। उसे मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में आक्रोशित लोगों ने एसपी की गाड़ी को घेरकर प्रदर्शन किया। सामाजिक संगठन और राजनीतिक दलों के लोग भी पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज की जांच कर रही है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!