- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- छतरपुर: नवनिर्मित मकान में करंट लगने से इंजीनियर युवक की दर्दनाक मौत
छतरपुर: नवनिर्मित मकान में करंट लगने से इंजीनियर युवक की दर्दनाक मौत
Chhatarpur, MP
.jpg)
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजनंदनी पुरम सटई रोड पर बुधवार को एक दुखद हादसा सामने आया। 35 वर्षीय इंजीनियर दुर्गेश शुक्ला अपने नवनिर्मित मकान में पानी की टंकी भरते समय करंट की चपेट में आ गए और डूब गए।
उनके पिता और पड़ोसियों ने करीब दो घंटे बाद शव को टंकी में पाया और पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, दुर्गेश अपने नए घर की दूसरी मंजिल पर पानी की टंकी भरने के लिए मोटर चला रहे थे। इसी दौरान विद्युत करंट लगने के कारण उनका नियंत्रण खो गया और वे टंकी में गिर गए।
मृतक के मामा जीके सांडे ने बताया कि दुर्गेश के पिता प्रेमनारायण शुक्ला भोपाल में पोस्ट अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। दुर्गेश ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और मात्र दो महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। उनका नया घर निर्माणाधीन था, जिसमें यह हादसा हुआ।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!