- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में दर्दनाक हादसा: छत से गिरी मां-बेटी, दोनों की मौत; पुलिस जांच में जुटी
भोपाल में दर्दनाक हादसा: छत से गिरी मां-बेटी, दोनों की मौत; पुलिस जांच में जुटी
Bhopal, MP
1.jpg)
भोपाल के निशातपुरा इलाके में बुधवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। राजवंश कॉलोनी स्थित एक मकान की छत से 30 वर्षीय महिला और उसकी एक साल की बच्ची नीचे गिर गईं।
हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि मामला हादसा था या आत्महत्या।
घटना कैसे हुई
पुलिस के मुताबिक, मृतका का नाम गौरी सिसोदिया (30) था। बुधवार रात भोजन के बाद गौरी ने परिजनों से कहा कि वह अपनी बेटी ओनी (1 वर्ष) के साथ छत पर टहलने जा रही है। कुछ ही देर बाद जोरदार आवाज सुनाई दी। परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो मां-बेटी खून से लथपथ हालत में पड़ी थीं। तुरंत उन्हें पीपुल्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गौरी को मृत घोषित कर दिया, जबकि बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पति का बयान
गौरी के पति ज्ञानेंद्र सिसोदिया ने बताया कि वे दुकान से सामान लेने गए थे। इस बीच कॉल आया कि घर में हादसा हो गया है। मौके पर पहुंचे तो पत्नी और बच्ची नीचे गिरी पड़ी थीं। मल्टी में रहने वालों ने बताया कि गौरी बच्ची को बाउंड्री पर बैठाए थीं। बच्ची का संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर गई। इसके बाद गौरी भी पीछे से गिर पड़ी।
जांच के सभी पहलुओं पर नजर
एएसआई रामप्रसाद भारती ने बताया कि फिलहाल किसी चश्मदीद की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है। मृतका गृहिणी थी और मूल रूप से सीहोर की रहने वाली थी। परिवार को घटना से गहरा सदमा है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!