- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- अधूरी पुलिया से ग्रामीणों की मुश्किलें, शव को ट्यूब और प्लाईवुड के सहारे कराया पार
अधूरी पुलिया से ग्रामीणों की मुश्किलें, शव को ट्यूब और प्लाईवुड के सहारे कराया पार
Baloda Bazar, CG

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक के छेरकाडीह गांव में अधूरी पुलिया ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बन गई है।
गुरुवार को गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब एक महिला के शव को परिजनों ने ट्यूब और प्लाईवुड के सहारे उफनते नाले के पार पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, 38 वर्षीय टिकेश्वरी निषाद, जो लंबे समय से बीमार थीं, 16 सितंबर को इलाज के लिए अपने मायके छेरकाडीह आई थीं। बुधवार देर रात उनकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह जब शव को अंतिम संस्कार के लिए ससुराल भवरगढ़ ले जाने की तैयारी हुई, तभी भारी बारिश से नाला उफान पर था और रास्ता बंद हो गया।
ऐसे में ग्रामीणों ने शव को प्लाईवुड पर रखकर नीचे ट्यूब लगाई और उसे बहते नाले में तैराते हुए पार कराया। इसके बाद शव को निजी वाहन से ससुराल ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया।
अधूरी पुलिया बनी परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि नाले पर पुलिया निर्माण की मांग कई बार की गई, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ। सरपंच जयन साहू ने कहा कि हर साल बरसात में इसी तरह की समस्याएं ग्रामीणों को झेलनी पड़ती हैं।
जनपद सीईओ पन्ना लाल धुर्वे ने कहा कि पुलिया निर्माण का प्रस्ताव अन्य योजना के तहत भेजा जाएगा ताकि जल्द ही काम शुरू हो सके।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!