- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर में गांजा तस्करों पर बुलडोजर की कार्रवाई
रायपुर में गांजा तस्करों पर बुलडोजर की कार्रवाई
Raipur, CG
1.jpg)
रायपुर पुलिस ने गांजा और अवैध शराब तस्करों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए नगर निगम के सहयोग से 15 ठिकानों को जमींदोज कर दिया। यह कार्रवाई खमतराई क्षेत्र के डेरापारा में हुई, जहां नशे का कारोबार लंबे समय से पनप रहा था। पुलिस ने बताया कि इन ठिकानों से आरोपी खुलेआम गांजा और शराब बेच रहे थे।
बीते हफ्ते पुलिस ने शहर में 40 स्थानों पर दबिश देकर करीब 60 महिला-पुरुषों (नाबालिग समेत) को जेल भेजा था। सख्ती के चलते अब कई तस्कर शहर छोड़कर भागने या छिपने पर मजबूर हो गए हैं।
अवैध कब्जों पर कार्रवाई
पुलिस व निगम की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण कर बनाए गए 15 घरों को तोड़ दिया। इनमें से कई आरोपी दुर्ग-राजनांदगांव के निवासी थे, जिन्होंने झोपड़ियां डालकर तस्करी का अड्डा बना रखा था। जांच में यह भी सामने आया कि इन मकानों में बिजली सप्लाई भी अवैध थी।
महिलाओं की गिरफ्तारी
हाल ही में डेरापारा में रेड के दौरान दो महिलाओं को शराब बेचते पकड़ा गया था। इनके पास से 181 बोतल देशी शराब बरामद हुई। इसी मोहल्ले के अन्य ठिकानों पर भी बुलडोजर चलाया गया।
अन्य इलाकों में भी सख्ती
तेलीबांधा, कुकुरबेड़ा और कालीबाड़ी जैसे इलाकों से भी गांजा और नशीली दवाओं की बिक्री की शिकायतें मिल रही हैं। पुलिस अब वहां भी आरोपियों को आर्थिक नुकसान पहुँचाने की तैयारी कर रही है।
उपभोक्ताओं पर भी शिकंजा
नए कानून के तहत गांजा पीने वालों पर भी कार्रवाई हो रही है। जो लोग नशे की हालत में पकड़े जा रहे हैं, उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
ताजा गिरफ्तारी
तेलीबांधा क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को 6 किलो गांजा के साथ पकड़ा। जांच में पता चला कि वे ओडिशा से गांजा लाकर पुड़िया बनाकर बेच रहे थे।
‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत कार्रवाई
रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर पूरे रेंज में ‘‘ऑपरेशन निश्चय’’ चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान 25 से अधिक टीमों ने छापेमारी कर 14 आरोपियों (नाबालिग समेत) को अफीम और गांजा के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा 22 लोग शराब बेचते हुए और 8 लोग हथियारों के साथ पकड़े गए।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!