- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान: गिल बने कप्तान, जडेजा उपकप्तान
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान: गिल बने कप्तान, जडेजा उपकप्तान
Sports
1.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
इस सीरीज में शुभमन गिल कप्तान होंगे, जबकि अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए नियमित उपकप्तान ऋषभ पंत अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। बीसीसीआई ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर टीम की घोषणा की।
सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में खेला जाएगा और दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली में होगा।
टीम इंडिया की पूरी लिस्ट:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश रेड्डी और एन जगदीसन।
सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने कहा, “उम्मीद है कि ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट (नवंबर में) के लिए उपलब्ध होंगे।”
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत की स्थिति:
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली यह सीरीज WTC 2025-27 का हिस्सा है। फिलहाल भारत पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ की थी, जबकि वेस्टइंडीज तीनों मैच हारकर छठे स्थान पर है।
विकेटकीपर की जिम्मेदारी:
टेस्ट टीम के नियमित उपकप्तान पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल वेस्टइंडीज सीरीज में मुख्य विकेटकीपर होंगे। एन जगदीसन बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल हैं।
नई चेहरों को मौका:
आंध्र प्रदेश के नीतीश रेड्डी और कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल को भी टीम में जगह मिली है। पडिक्कल हाल ही में ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ 150 रन की शानदार पारी खेलने के बाद चर्चा में आए हैं। नीतीश रेड्डी ऑलराउंडर के रूप में टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं।
7 साल बाद भारत में वेस्टइंडीज की टेस्ट सीरीज:
वेस्टइंडीज टीम भारत में 7 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने आ रही है। पिछली बार 2018 में भारत ने यह सीरीज 2-0 से जीती थी। यह सीरीज WTC साइकिल में भारत की पहली घरेलू सीरीज है।
वेस्टइंडीज की टीम:
रोस्टन चेज (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, ब्रैंडन किंग, केवलोन एंडरसन, शाई होप, जोन कैंपबेल, एलिक एथनाज, टेविन इमलाक, जस्टिन ग्रीव्स, एंडरसन फिलिप, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, जेडन सील्स, खैरी पियरी और जोमेल वारिकन।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!