- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंदौर में एक्स-गर्लफ्रेंड पर एक्टिवा चढ़ाई, आरोपी फरार; पहले से 7 आपराधिक केस दर्ज
इंदौर में एक्स-गर्लफ्रेंड पर एक्टिवा चढ़ाई, आरोपी फरार; पहले से 7 आपराधिक केस दर्ज
Indore, MP
4.jpg)
इंदौर के हीरानगर इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर तेज रफ्तार एक्टिवा चढ़ा दी।
दरअसल, आरोपी दोबारा लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का दबाव बना रहा था, लेकिन युवती ने इनकार कर दिया। इसी से नाराज होकर युवक ने हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार (24 सितंबर) शाम की है। कल्पना नगर में आरोपी राजेंद्र चौरसिया ने युवती को रास्ते में रोका और फिर से साथ रहने की जिद की। युवती के विरोध करने पर दोनों के बीच बहस हुई। गुस्से में आरोपी वहां से चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद तेज रफ्तार एक्टिवा लेकर लौटा और युवती को टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों ने घायल युवती को संभालकर अस्पताल पहुंचाया। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही 7 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। युवती की शिकायत पर उसके खिलाफ छेड़छाड़ और हत्या की कोशिश की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
रिश्तों में दरार से बढ़ी नफरत
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवती और राजेंद्र पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं। राजेंद्र को नशे की लत थी और उसका स्वभाव आक्रामक हो गया था। इससे परेशान होकर युवती ने रिश्ता खत्म कर मुंबई जाकर नौकरी शुरू कर दी। हाल ही में पिता के निधन के बाद वह इंदौर लौटी थी। इसी दौरान आरोपी फिर उसके संपर्क में आने की कोशिश करने लगा।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!