- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मुरैना में सराफा दुकानदारों का उत्पात: सोने में मिलावट की शिकायत पर पति-पत्नी की पिटाई
मुरैना में सराफा दुकानदारों का उत्पात: सोने में मिलावट की शिकायत पर पति-पत्नी की पिटाई
Morena, MP

मुरैना जिले के जौरा कस्बे से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां दलित दंपती को सराफा दुकानदारों ने बुरी तरह पीटा और महिला से बदसलूकी की।
दरअसल, दंपती ने ब्याज चुकाकर गिरवी रखे गहने वापस लिए थे, लेकिन उनमें मिलावट की आशंका जताई। इसी बात पर विवाद इतना बढ़ा कि दुकानदारों ने दंपती पर हमला कर दिया।
घटना 23 सितंबर की बताई जा रही है, जबकि इसका वीडियो 25 सितंबर को सामने आया। शिकायत और वीडियो के आधार पर पुलिस ने हरिओम सिंघल, दुर्गेश सिंघल समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
गहनों में मिलावट को लेकर बढ़ा विवाद
पीड़ित धारा जाटव ने बताया कि उसने 2016-17 में 3 हजार रुपये के लिए अपनी सोने की नथ और मंगलसूत्र गिरवी रखे थे। हाल ही में ब्याज चुकाने के बाद जब जेवर वापस मिले तो परिवार को उनमें पीतल की मिलावट की आशंका हुई। पास के सुनार से जांच कराने पर भी इस आशंका की पुष्टि हुई। इसके बाद दंपती ने 23 सितंबर को दुकानदार से शिकायत की, जहां विवाद बढ़ गया।
दुकानदारों का पलटवार
आरोपी दुकानदार हरिओम सिंघल का कहना है कि दंपती ने शिकायत के दौरान दुकान में गाली-गलौज की, जिसके चलते विवाद मारपीट में बदल गया। हालांकि पीड़ित पक्ष का दावा है कि उन्हें केवल मिलावट का विरोध करने पर निशाना बनाया गया।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!