- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर: जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, 28 हजार रुपए कैश जब्त
रायपुर: जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, 28 हजार रुपए कैश जब्त
Raipur,C.G
3.jpg)
खमतराई थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो मोहल्लों में जुआ खेलते सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 28,000 रुपए नकद भी जब्त किए।
सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को 23 सितंबर को सूचना मिली कि उरकुरा बिजली खंभा के पास कुछ लोग ताशपत्ती खेलकर हार-जीत के दांव लगा रहे हैं। सूचना के आधार पर खमतराई थाना पुलिस ने मौके पर छापा मारा और चार जुआरियों को तुरंत पकड़ लिया।
इसके अलावा, ब्राह्मण पारा और ब्रह्मदेय पारा में जुआ खेलते तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी सात आरोपियों के पास से कुल 28,000 रुपए नकद जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची:
-
बबलू राठौर (22) – बीरगांव
-
बिरजू महतो (40) – रामेश्वर नगर
-
पटेल कुमार (40) – न्यू आनंद नगर
-
संजू निषाद (25) – बेंदरी
-
राजेश साहू (30) – ब्रह्मदेय पारा
-
टिकेंद्र पटेल (25) – ब्रह्मदेय पारा
-
धर्मेंद्र साहू (22) – ब्रह्मदेय पारा
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उनसे पूछताछ जारी है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!