- Hindi News
- देश विदेश
- पंजाब : 'आप' विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत
पंजाब : 'आप' विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत
JAGRAN DESK

पंजाब में गोली लगने के बाद AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत हो गई. घटना रात करीब 12 बजे हुई और जब उन्हें डीएमसी अस्पताल लाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी.
लुधियाना पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गुरप्रीत गोगी को गोली लगने के बाद मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारियों के अनुसार यह घटना बुधवार रात करीब आधी रात के समय हुई. गोगी को तत्काल डीएमसी अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
DCP जसकरन सिंह तेजा ने कहा कि गुरप्रीत गोगी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है. अभी शव को शवगृह में रखा गया है. यह घटना रात करीब 12 बजे हुई. डॉक्टर पोस्टमार्टम करेंगे और फिर मौत का सही कारण पता चलेगा.
DCP जसकरन सिंह तेजा ने कहा कि वह (गुरप्रीत गोगी) अपने रूम में रोज की तरह खाना खाए और दैनिक दिनचर्या अपनाया. अचानक से गोली चली, जिसके बाद ये घटना घटी. शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
'आप' विधायक गुरप्रीत की मौत मौत पर आम आदमी पार्टी के नेता जीवन ज्योत कौर ने कहा कि, यह घटना चौंकाने वाला और अविश्वसनीय है. हमारे साथी विधायक लुधियाना गुरप्रीत गोगी नहीं रहे.
विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत पर AAP पंजाब अध्यक्ष एवं पंजाब मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि ये बहुत ही दुखद खबर है. वह बहुत प्यारे और जिंदादिल इंसान थे. आज वह हम सबको छोड़कर चले गए. हम उनके परिवार को संवेदना देने पहुंचे हैं. ये खबर सूनकर मुझे बहुत दुख हुआ है. पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि गुरप्रीत गोगी 2022 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे और उन्होंने लुधियाना विधानसभा चुनाव में दो बार के पूर्व कांग्रेस विधायक भारत भूषण आशु को हराया था.