- Hindi News
- धर्म
- रविवार के अचूक उपाय: सूर्यदेव की कृपा से मिलेगी नौकरी, संतान सुख और आरोग्यता… जानें आज क्या करें, क्...
रविवार के अचूक उपाय: सूर्यदेव की कृपा से मिलेगी नौकरी, संतान सुख और आरोग्यता… जानें आज क्या करें, क्या न करें
Dharm Desk

रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित होता है। ज्योतिषशास्त्र में सूर्य को आत्मा, आरोग्य, मान-सम्मान और सरकारी कार्यों का कारक माना गया है।
ऐसे में आज के दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और रुके हुए काम बनने लगते हैं।
आइए जानते हैं आज के 5 प्रभावी और सरल उपाय, जो आपकी किस्मत बदल सकते हैं:
उपाय 1: जल चढ़ाएं सूर्य को
सुबह जल्दी उठकर स्नान कर तांबे के लोटे में जल, लाल फूल, चावल और रोली डालकर सूर्य को अर्घ्य दें।
🔸 फायदा: इससे आत्मबल, यश और सम्मान बढ़ता है। नौकरी और सरकारी कामों में सफलता मिलती है।
उपाय 2: आदित्य हृदय स्तोत्र या गायत्री मंत्र का पाठ करें
रविवार को सूर्यदेव की प्रसन्नता के लिए आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें या कम से कम 11 बार गायत्री मंत्र का जाप करें।
🔸 फायदा: मानसिक तनाव दूर होता है, निर्णय क्षमता मजबूत होती है।
उपाय 3: गेहूं और गुड़ का दान करें
आज के दिन लाल वस्त्र में गेहूं और गुड़ बांधकर किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद को दान करें।
🔸 फायदा: संतान सुख की प्राप्ति और पारिवारिक सुख-शांति में वृद्धि होती है।
उपाय 4: कुत्ते या गाय को रोटी खिलाएं
रविवार को गाय को गुड़-रोटी और काले कुत्ते को तेल लगी रोटी खिलाना शुभ माना गया है।
🔸 फायदा: शनि-सूर्य दोष शांत होते हैं, बाधाएं दूर होती हैं।
उपाय 5: तांबे का सिक्का या सूर्य यंत्र अपने पास रखें
जो लोग आत्मविश्वास की कमी, सरकारी बाधा या पिता से मतभेद झेल रहे हैं, वे तांबे का सिक्का लाल कपड़े में बांधकर दाहिनी जेब में रखें या सूर्य यंत्र स्थापित करें।
🔸 फायदा: व्यक्तित्व में तेज आता है और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
रविवार को ये कार्य न करें
-
नाखून और बाल न काटें
-
काले रंग के कपड़े न पहनें
-
झूठ या कटु वाणी का प्रयोग न करें
-
पिता या वरिष्ठों से बहस टालें