- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द, शुभमन गिल की हो सकती है वापसी
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द, शुभमन गिल की हो सकती है वापसी
Sports
.jpg)
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान अब ज्यादा दूर नहीं है। सूत्रों की मानें तो अगस्त के तीसरे सप्ताह में भारतीय टीम की घोषणा की जा सकती है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है और इसका आयोजन UAE में होगा।
लंबे समय से भारतीय टी20 टीम से बाहर चल रहे शुभमन गिल की इस टूर्नामेंट के ज़रिए वापसी तय मानी जा रही है। गिल ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला था और वो 2024 T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे। हालांकि टेस्ट और वनडे में निरंतर प्रदर्शन करने वाले इस युवा बल्लेबाज़ को फिर से T20 टीम में लाने पर विचार किया जा रहा है।
यशस्वी और साई सुदर्शन भी रेस में
यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन भी चयनकर्ताओं की रडार पर हैं। यशस्वी को पिछले कुछ महीनों में वनडे और टेस्ट प्राथमिकताओं के चलते टी20 टीम से ब्रेक मिला था, लेकिन अब वे पूरी तरह फिट और फॉर्म में हैं। वहीं साई सुदर्शन ने भी घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार प्रभावित किया है।
एशिया कप का शेड्यूल
एशिया कप का आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच किया जाएगा। अगर भारतीय टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो उसे कुल 6 मुकाबले खेलने होंगे। यह टूर्नामेंट भारत के लिए T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों का अहम हिस्सा माना जा रहा है।