- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- जेल में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला: KK श्रीवास्तव के करीबी आशीष शिंदे के चेहरे पर धारदार हथियार स...
जेल में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला: KK श्रीवास्तव के करीबी आशीष शिंदे के चेहरे पर धारदार हथियार से वार, हालत गंभीर
Raipur, CG
.jpg)
राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल में युवा कांग्रेस नेता और तांत्रिक KK श्रीवास्तव के करीबी माने जाने वाले आशीष शिंदे पर हमला हुआ है।
जेल के अंदर कुछ कैदियों ने उस पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे उसका चेहरा गंभीर रूप से घायल हो गया। आशीष को फौरन मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। करीब 9 दिन पहले आशीष को केके श्रीवास्तव को फरारी में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का दावा है कि शिंदे ने अपनी गाड़ी में श्रीवास्तव को छिपाकर शहर में घुमाया और पुलिस की नजरों से बचाने में उसकी मदद की।
कौन है आशीष शिंदे?
आशीष शिंदे रायपुर उत्तर विधानसभा से युवा कांग्रेस अध्यक्ष हैं और KK श्रीवास्तव का नजदीकी सहयोगी माना जाता है। पुलिस जांच में शिंदे की कॉल डिटेल और CCTV फुटेज से मिले साक्ष्यों के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया था।
वह आरोपी KK को फरारी के दौरान अपनी गाड़ी में लगातार छिपाकर ले जाता रहा और कई बार जगह-जगह स्थानांतरित करता रहा। पुलिस को शक है कि वह श्रीवास्तव की फरारी योजना का मुख्य हिस्सा था।
श्रीवास्तव का बढ़ता जाल, अब और नामों की तलाश
पुलिस और साइबर क्राइम टीम को अंदेशा है कि KK श्रीवास्तव का नेटवर्क राजनीति और कारोबार की दुनिया में गहराई तक फैला है। श्रीवास्तव के मोबाइल, बैंक खातों और सोशल मीडिया चैट की डिजिटल फोरेंसिक जांच जारी है।
क्या है KK श्रीवास्तव का मामला?
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान KK श्रीवास्तव का मुख्यमंत्री निवास में खुला आना-जाना था। आरोप है कि उसने दिल्ली के एक कारोबारी से ठेका दिलवाने के नाम पर 15 करोड़ रुपये की ठगी की। जब पैसा नहीं लौटाया, तो कारोबारी अशोक रावत ने शिकायत की धमकी दी। इसके बाद श्रीवास्तव ने कुछ राशि लौटाई और फर्जी चेक दे दिए।
20 जून की रात, भोपाल में हुलिया बदलकर छिपे श्रीवास्तव को पुलिस ने धर दबोचा।
खातों में 300 करोड़ का लेन-देन
जांच में सामने आया है कि श्रीवास्तव के फर्जी खातों से 300 करोड़ से अधिक का लेनदेन किया गया। ये अकाउंट्स ऐसे लोगों के नाम पर हैं, जो खुद EWS कॉलोनियों में रहते हैं। इस वित्तीय गड़बड़ी की जांच अब आयकर विभाग और ED को सौंपी गई है।