- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड, विधानसभा सत्र में पैदल पहुँचे, बोले - "डराने की हर चा...
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड, विधानसभा सत्र में पैदल पहुँचे, बोले - "डराने की हर चाल नाकाम रहेगी"
Raipur, CG
1.jpg)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की। करीब 12 अधिकारियों के साथ भारी संख्या में CRPF जवान भी मौजूद रहे। यह कार्रवाई कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की जा रही है।
रेड के बीच भूपेश बघेल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "ED आ गई है। आज विधानसभा का अंतिम दिन है। तमनार में अडानी के लिए पेड़ कटाई का मुद्दा उठाना था, लेकिन ‘साहब’ ने ED भेज दी।" इसके बाद वे अपने आवास से पैदल ही विधानसभा सत्र में भाग लेने निकल गए।
"बेटे के जन्मदिन पर भेजा गया ED, मैं झुकूंगा नहीं" – बघेल
पूर्व मुख्यमंत्री ने पैदल मार्च के दौरान मीडिया से कहा, "पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ED आई थी, अब मेरे बेटे के जन्मदिन पर। मोदी-शाह अपने मालिक को खुश करने में लगे हैं, लेकिन मैं न डरूंगा, न झुकूंगा।"
साजिश या संयोग? कांग्रेस का पलटवार
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इस कार्रवाई को विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश बताया। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राजनीतिक द्वेषवश ऐसी कार्रवाइयों को अंजाम दे रही है।
कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि जब वे विधानसभा में अडानी के लिए हो रही पेड़ कटाई का मुद्दा उठाने वाले थे, तभी बघेल के घर ईडी भेज दी गई। कांग्रेस ने इसे "गजब की सेवादारी" करार दिया।
पुलिस बल तैनात, स्थिति नियंत्रण में
जिलेभर से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है ताकि छापेमारी के दौरान किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े।