- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- शराब तस्करी में दो बार पकड़े जाने पर होगी संपत्ति जब्त: गृहमंत्री विजय शर्मा ने अफसरों को दिए सख्त न...
शराब तस्करी में दो बार पकड़े जाने पर होगी संपत्ति जब्त: गृहमंत्री विजय शर्मा ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश
Jagdalpur, CG
.jpg)
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई व्यक्ति शराब तस्करी में दो बार से अधिक पकड़ा जाता है तो उसकी संपत्ति को जब्त या विरूपित किया जाएगा। उन्होंने गुरुवार को बस्तर दौरे के दौरान जगदलपुर में अधिकारियों की बैठक लेकर यह निर्देश दिए।
गृहमंत्री ने अवैध शराब कारोबार, जुआ-सट्टा और नशा व्यापार को जड़ से खत्म करने का सख्त संदेश देते हुए पुलिस अधिकारियों से कहा कि ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि नशे के मामलों में पुलिस, जनप्रतिनिधियों और मेडिकल व्यापारियों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त बैठक की जाए, ताकि इन मामलों को समय रहते नियंत्रित किया जा सके।
स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर निर्देश
गृहमंत्री ने डिमरापाल स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शीघ्र OPD सेवाएं शुरू करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता है, और इसके लिए कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गांवों में कॉम्प्लेक्स निर्माण की पहल
सड़क किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में कॉम्प्लेक्स निर्माण की योजना पर बात करते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दुकानों और परिसरों का निर्माण कराया जाए ताकि ग्राम पंचायतों की आय में वृद्धि हो।
गृहमंत्री ने दिए यह अहम निर्देश:
-
जुआ, सट्टा, अवैध शराब कारोबार और गोधन तस्करी पर विशेष अभियान चलाया जाए।
-
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और खतरनाक वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जाएं।
-
मोटरयान अधिनियम की गंभीर धाराओं में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
-
हिट एंड रन मामलों में तत्परता से कार्यवाही हो।