भोपाल में रक्षाबंधन पर बदली ट्रैफिक व्यवस्था: पुराने बाजारों में चारपहिया वाहनों की एंट्री बैन

Bhopal, MP

रक्षाबंधन पर भोपाल के बाजारों में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 9 अगस्त (शनिवार) के लिए विशेष यातायात योजना लागू की है। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में एक दिन के लिए रूट डायवर्जन और पार्किंग स्थलों में बदलाव किया गया है।

 पुलिस ने अपील की है कि नागरिक निजी वाहनों की बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें। इससे जाम और अव्यवस्था से बचा जा सकेगा।


इन इलाकों में चार पहिया और लोडिंग वाहनों पर रोक

त्योहार के दिन पुराने भोपाल के इन प्रमुख बाजारों में लोडिंग वाहन, ऑटो और कारों की प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा:

  • जनकपुरी

  • जुमेराती

  • छोटे भैया चौक

  • घोड़ा नक्कास

  • हनुमानगंज

  • आजाद मार्केट


पार्किंग के लिए तय किए गए नए स्थल

  • करोंद, डीआईजी बंगला, सिंधी कॉलोनी, शाहजहांनाबाद से आने वाले चार पहिया वाहन बाल विहार ग्राउंड में पार्क होंगे।

  • भारत टॉकीज की ओर से आने वाले दोपहिया वाहन सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान में पार्क होंगे।

  • सब्जी मंडी क्षेत्र से आने वाले वाहन सब्जी मंडी परिसर में खड़े किए जाएंगे।

  • लखेरापुरा, इतवारा, मारवाड़ी रोड और इब्राहिमपुरा से चौक बाजार आने वाले वाहनों की एंट्री बंद रहेगी — इन्हें सरस्वती स्कूल मल्टीलेवल पार्किंग और सदर मंजिल के पास पार्क करना होगा।


10 नंबर मार्केट में वन-वे ट्रैफिक लागू

रक्षाबंधन के दिन 10 नंबर मार्केट और आसपास के क्षेत्र में ट्रैफिक को एकतरफा (वन-वे) कर दिया गया है:

  • वंदेमातरम् चौक से केवल नेशनल अस्पताल तक वाहन जा सकेंगे।

  • साढ़े 10 नंबर स्टॉप से भी यही दिशा तय की गई है।

  • वापसी के लिए इन्हीं रास्तों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।


न्यू मार्केट, एमपी नगर और बैरागढ़ के लिए भी विशेष व्यवस्था

  • न्यू मार्केट: पार्किंग केवल टीटी नगर थाने के पास स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में।

  • एमपी नगर जोन-1 और बैरागढ़ (चंचल चौक): मल्टीलेवल पार्किंग का उपयोग अनिवार्य किया गया है।

भीड़ बढ़ने पर रंगमहल चौक और थाना चौक के बीच ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।


व्यापारियों को भी दी गई हिदायतें

ट्रैफिक पुलिस ने दुकानदारों और व्यापारियों से कहा है कि वे माल की लोडिंग और अनलोडिंग केवल रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक करें। तय समय के बाहर लोडिंग से बाजार क्षेत्र में भारी जाम की आशंका बनी रहती है।


पुलिस की अपील

पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि त्योहार को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने में सहयोग दें। जितना संभव हो, प्राइवेट वाहनों से परहेज करें और सार्वजनिक परिवहन का ही उपयोग करें।

खबरें और भी हैं

भारत मंडपम में सजी युवा कूटनीति की चौपाल: BRICS देशों के राजनयिकों से सीधा संवाद

टाप न्यूज

भारत मंडपम में सजी युवा कूटनीति की चौपाल: BRICS देशों के राजनयिकों से सीधा संवाद

भारत मंडपम एक बार फिर ऐतिहासिक साक्षी बना, जब ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (BRICS CCI) द्वारा आयोजित युवा...
देश विदेश  टॉप न्यूज़ 
भारत मंडपम में सजी युवा कूटनीति की चौपाल: BRICS देशों के राजनयिकों से सीधा संवाद

तीन चैंपियन बेटियों के पिता ने की आत्महत्या: कोर्ट परिसर में लटकती मिली लाश, शहर में शोक

दुर्ग जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। ई-रिक्शा चालक...
छत्तीसगढ़ 
तीन चैंपियन बेटियों के पिता ने की आत्महत्या: कोर्ट परिसर में लटकती मिली लाश, शहर में शोक

करंट से मजदूर की मौत पर बवाल: शव रखकर चक्काजाम, परिजनों ने हत्या की जांच की मांग की

अशोकनगर जिले के चंदेरी कस्बे में शुक्रवार को उस वक्त तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब करंट लगने से हुई मजदूर...
मध्य प्रदेश 
करंट से मजदूर की मौत पर बवाल: शव रखकर चक्काजाम, परिजनों ने हत्या की जांच की मांग की

भोपाल में रक्षाबंधन पर बदली ट्रैफिक व्यवस्था: पुराने बाजारों में चारपहिया वाहनों की एंट्री बैन

रक्षाबंधन पर भोपाल के बाजारों में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 9 अगस्त (शनिवार) के...
मध्य प्रदेश 
भोपाल में रक्षाबंधन पर बदली ट्रैफिक व्यवस्था: पुराने बाजारों में चारपहिया वाहनों की एंट्री बैन

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software