- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- 8 साल बाद खुला कवर्धा डबल मर्डर केस: डॉक्टर ने पत्नी को मारा, ड्राइवर ने डॉक्टर को; लाशों के पास रात...
8 साल बाद खुला कवर्धा डबल मर्डर केस: डॉक्टर ने पत्नी को मारा, ड्राइवर ने डॉक्टर को; लाशों के पास रातभर बैठा रहा आरोपी
Kawardha, cg
1.jpg)
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आठ साल पुराना डबल मर्डर केस सुलझ गया है। शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर गणेश सूर्यवंशी और उनकी पत्नी डॉ. उषा की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 2017 से अब तक के सबसे जटिल मामलों में एक मानी है।
अब यह खुलासा हुआ है कि डॉक्टर ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की थी, और उसे मर्डर करते हुए देख चुके ड्राइवर ने डरकर डॉक्टर को भी मार डाला था।
हत्या की रात: उधारी मांगने पहुंचा था ड्राइवर, बन गया चश्मदीद
आरोपी ड्राइवर सत्यप्रकाश साहू ने कबूल किया कि वह 3 अप्रैल 2017 की रात अपने उधार दिए ₹1.80 लाख की मांग करने डॉक्टर के घर पहुंचा था। उसी दौरान उसने देखा कि डॉक्टर अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहे थे। गुस्से में आकर डॉक्टर ने पत्नी के सिर पर पत्थर मारा और उसकी हत्या कर दी।
डर में डॉक्टर को भी मार डाला
सत्यप्रकाश ने बताया कि उसने जब यह खौफनाक मंजर देखा, तो डर गया कि डॉक्टर उसे भी खत्म कर सकता है। इसी आशंका में उसने डॉक्टर को धक्का दिया और उसी पत्थर से सिर पर वार कर दिया। डॉक्टर की भी मौके पर ही मौत हो गई।
रातभर लाशों के पास बैठा रहा, सबूत मिटाए
हत्या के बाद आरोपी ने खून के धब्बे साफ किए और दोनों शवों को आंगन में घसीटकर रखा। वह पूरी रात लाशों के पास बैठा रहा। सुबह 5 बजे वह बस पकड़कर दुर्ग भाग गया। 5 अप्रैल को वह कवर्धा लौटा और घटना स्थल के आसपास मौजूद रहा। यहां तक कि 6 अप्रैल को जब पुलिस पहुंची, तब वह भीड़ में शामिल होकर मौके पर मौजूद रहा।
जांच फिर से शुरू हुई, फिर खुला राज
2025 की शुरुआत में एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने केस को फिर से खोलने के निर्देश दिए। एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल के नेतृत्व में बनी टीम ने पुराने संदिग्धों और बयान की गहराई से जांच की। ड्राइवर सत्यप्रकाश को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया। करीब 14 घंटे की पूछताछ और व्यवहार विश्लेषण के बाद वह टूट गया और सारा सच कबूल कर लिया।
302 के तहत मामला दर्ज, इनाम की घोषणा
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा 302 में मामला दर्ज कर लिया है। केस सुलझाने पर पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य ने टीम को ₹30,000 और एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने ₹10,000 का इनाम देने की घोषणा की है।