- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- ग्वालियर-मुरैना बॉर्डर पर भीषण हादसा: ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत
ग्वालियर-मुरैना बॉर्डर पर भीषण हादसा: ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत
Gwalior, MP
.jpg)
ग्वालियर-मुरैना बॉर्डर पर मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई।
गिट्टी से भरा ट्रक ग्वालियर के बिलौआ से आगरा की ओर जा रहा था, तभी मुरैना जिले के रिठौरा थाना क्षेत्र में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद गिट्टी से भरे ट्रक में आग लग गई, जो इतनी तेजी से फैली कि चालक को हिलने तक का मौका नहीं मिला और वह ट्रक के अंदर ही जिंदा जल गया।
हादसा सुबह 4 बजे हुआ
यह हादसा मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे लक्ष्मणगढ़ पुल के पास हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के वाहन चालकों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था।
मृतक की पहचान
मृतक की पहचान राजस्थान के धौलपुर जिले के सैफऊ निवासी राघवेन्द्र शर्मा के रूप में हुई है। वह ट्रक पर गिट्टी लेकर जा रहे थे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और एफआईआर दर्ज कर ली है।
टक्कर मारने वाला चालक फरार
घटना के बाद से आरोपी ट्रक चालक फरार है। मुरैना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।