- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- छतरपुर में दर्दनाक हादसा: खेत के पास पोखर में डूबे तीन सगे भाई-बहन, गांव में पसरा मातम
छतरपुर में दर्दनाक हादसा: खेत के पास पोखर में डूबे तीन सगे भाई-बहन, गांव में पसरा मातम
Chhatarpur, MP
.jpg)
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हटवा गांव में सोमवार को एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। खेत के पास बनी एक पोखर (बंधी) में डूबने से तीन मासूम सगे भाई-बहनों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
स्कूल से लौटकर खेत में गए थे बच्चे, पोखर में डूबे
घटना प्रकाश बम्होरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हटवा गांव की है। सोमवार को दोपहर के समय तीनों बच्चे स्कूल से लौटने के बाद खेत की ओर चले गए थे। बताया गया कि वे आम का पौधा लगाने खेत में गए थे। इसी दौरान खेत के पास बनी एक गहरी पोखर में फिसलकर गिर गए और डूब गए।
तीन मासूमों की गई जान
इस हादसे में जिन बच्चों की मौत हुई है, उनमें लक्ष्मी (10 वर्ष), तनु (8 वर्ष) और लोकेंद्र (4 वर्ष) शामिल हैं। तीनों आपस में सगे भाई-बहन थे। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन जब तक उन्हें निकाला गया, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।
गांव में पसरा मातम, परिवार बेहाल
तीन मासूमों की एक साथ मौत से पूरा गांव मातम के सन्नाटे में डूब गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक का माहौल है और हर किसी की आंखें नम हैं। घटना के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच प्रक्रिया शुरू की है।
SDOP ने की पुष्टि
घटना की पुष्टि लवकुशनगर SDOP नवीन दुबे ने की है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा पोखर में डूबने से हुआ है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई लापरवाही तो नहीं हुई।