- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल नगर निगम बजट- मीटिंग शुरू... बढ़ेगा प्रॉपर्टी टैक्स ?
भोपाल नगर निगम बजट- मीटिंग शुरू... बढ़ेगा प्रॉपर्टी टैक्स ?
BHOPAL, MP

भोपाल नगर निगम की बजट मीटिंग शुरू हो गई है। मौजूदा परिषद की यह 12वीं बैठक है। इसमें कुल 3300 करोड़ रुपए का बजट पेश किया जाएगा। फिलहाल, बजट बैठक में प्रश्नकाल समाप्त हो गया। कुल 15 में से 11 सवालों के जवाब दिए गए। इसके बाद महापौर ने वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन प्रस्ताव रखा।
बीजेपी पार्षद सूर्यकांत गुप्ता ने इस पर चर्चा शुरू करनी चाही, लेकिन कांग्रेस पार्षदों ने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा का मामला है, नगर निगम में इसे क्यों उठाया जा रहा है।
इस पर निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा कि प्रस्ताव मेरी अनुमति से रखा गया है, सभी पार्षद अपनी सीटों पर बैठें। लेकिन कांग्रेस पार्षदों ने विरोध जारी रखा और अध्यक्ष की आसंदी के सामने पहुंच गए।
अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्षदों को वापस भेजा, वहीं बीजेपी पार्षद सूर्यकांत गुप्ता ने प्रस्ताव रखना जारी रखा और बीजेपी पार्षदों ने इसका समर्थन किया।

टैक्स बढ़ने पर हंगामे के आसार
नगर निगम के इस बजट में प्रॉपर्टी टैक्स में 15% और जल कर में 10% तक वृद्धि का प्रस्ताव रखा जा सकता है। पानी के बल्क कनेक्शन की फीस को आधा करने की संभावना भी जताई जा रही है।
इस बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष के तीखे विरोध की आशंका है। इससे पहले, बुधवार को बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने इस मुद्दे पर रणनीति बनाई थी। पिछली बार 3353 करोड़ के बजट में कोई नया टैक्स नहीं जोड़ा गया था, लेकिन इस बार प्रस्तावित बढ़ोतरी को लेकर नगर निगम की बैठक में जमकर बहस होने की संभावना है।