- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में आबकारी उपायुक्त के घर ईडी का छापा, फर्जी एफडी और करोड़ों की संपत्ति की जांच तेज
भोपाल में आबकारी उपायुक्त के घर ईडी का छापा, फर्जी एफडी और करोड़ों की संपत्ति की जांच तेज
Bhopal

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह भोपाल और रीवा में आबकारी विभाग के उपायुक्त आलोक खरे के ठिकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई आबकारी विभाग में फर्जी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) घोटाले और पुराने लोकायुक्त जांच के आधार पर की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने आबकारी विभाग के एक अन्य अधिकारी के आवास पर भी तलाशी ली है। हालांकि, अभी तक ईडी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
छह साल पहले लोकायुक्त पुलिस ने आलोक खरे के भोपाल, इंदौर, रायसेन और छतरपुर स्थित सात ठिकानों पर छापा मारा था। उस वक्त जांच में करीब 100 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ था। इंदौर के पॉश इलाके में पैंटहाउस, बंगला, भोपाल के चूनाभट्टी और बाग मुंगालिया में आलीशान बंगले और कोलार में फार्महाउस की जमीन का पता चला था।
लोकायुक्त जांच में खरे के फार्महाउस से कैश, विदेशी मुद्रा और करोड़ों की चल-अचल संपत्ति मिलने की बात भी सामने आई थी। बताया गया था कि उन्होंने रायसेन में पत्नी के नाम पर फलों की खेती का दावा किया था।
ईडी अब इन संपत्तियों की भी नए सिरे से जांच कर रही है और फर्जी एफडी घोटाले से जुड़े लिंक तलाश रही है।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।