- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- शराब पीकर तेज रफ्तार, बुजुर्ग को कुचल गई कार
शराब पीकर तेज रफ्तार, बुजुर्ग को कुचल गई कार
.jpg)
राजधानी के गांधी मैदान क्षेत्र में मंगलवार की रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठी बुजुर्ग महिला को कुचल दिया।
गंभीर रूप से घायल महिला को PMCH ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच में सामने आया है कि कार में मध्यप्रदेश से आए युवक शराब पार्टी कर रहे थे। हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
हाई स्पीड में थी गाड़ी, शराब और चखना बरामद
हादसे के बाद कार में से शराब की बोतल और चखना मिला है। पुलिस ने बताया कि कार में 4 युवक सवार थे, जो मध्यप्रदेश से पटना घूमने आए थे। घटना के बाद तीन युवक फरार हो गए, जबकि एक को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान विशाल भदौरिया के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में खुला पूरा घटनाक्रम
गांधी मैदान थाने के एडिशनल SHO परितोष कुमार के अनुसार, गिरफ्तार विशाल ने बताया कि वे चारों ग्वालियर से बिना परिवार को बताए निकले थे। रास्ते में लखनऊ में शराब खरीदी और वहीं पहली बार पी। पटना पहुंचकर गांधी मैदान घूमने आए, जहां गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई और हादसा हो गया।
MP से आए थे सभी युवक, गाड़ी चला रहा था विशाल का भाई
पुलिस के अनुसार, गाड़ी चला रहा था विशाल का भाई आशीष भदौरिया, जो ट्रांसपोर्ट का काम करता है। अन्य फरार युवकों की पहचान निखिल कुशवाहा (आर्मी अफसर का बेटा) और संजू भदौरिया (स्टूडेंट) के रूप में हुई है। चारों करीब 10 साल से एक-दूसरे को जानते हैं।
पटना पसंद आया, इसलिए आया था दोस्तों को घुमाने
विशाल ने पूछताछ में बताया कि वह डेढ़ साल पहले पटना में 2 महीने रह चुका है और उसे यह शहर काफी पसंद आया था। इसी वजह से वह दोस्तों को यहां घुमाने लाया था। कार उसके पिता ने 3 महीने पहले ही दिलाई थी।