- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- गिफ्ट देने के बहाने युवती पर पेचकस से हमला, आरोपी प्रेमी का पुलिस ने निकाला जुलूस
गिफ्ट देने के बहाने युवती पर पेचकस से हमला, आरोपी प्रेमी का पुलिस ने निकाला जुलूस
Jabalpur, MP
.jpg)
कॉलेज छात्रा पर पेचकस से जानलेवा हमला करने वाले युवक को रविवार को पुलिस ने पूरे इलाके में जुलूस के रूप में घुमाया।
वारदात जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र की है, जहां आरोपी मनीष उर्फ मोनू कोल ने बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा पर उस वक्त हमला किया, जब वह कॉलेज से घर लौट रही थी।
आरोपी ने पहले युवती को गिफ्ट दिया और फिर गले पर पेचकस से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।
पुलिस ने बताया कि यह मामला प्रेम संबंधों में दरार और आपसी विवाद से जुड़ा है।
चार साल की दोस्ती में आया मनमुटाव बना हमले की वजह
मनीष और युवती एक ही मोहल्ले में रहते हैं और करीब चार साल से एक-दूसरे को जानते हैं। हाल ही में दोनों बरगी डैम घूमने गए थे, जहां विवाद हुआ और युवती ने मनीष का फोन व बाइक की चाबी डैम में फेंक दी। इसके बाद उसने अपने पिता को फोन कर बताया कि मनीष उसे जबरन ले गया था।
यही बात मनीष को नागवार गुजरी। उसे इस बात का गुस्सा था कि युवती ने उसके माता-पिता के सामने भी झूठ बोला और उसकी छवि खराब की। इसी नाराजगी के चलते उसने यह हमला किया।
घटना के बाद आरोपी ने भाई को बताई पूरी बात
हमले के बाद मनीष मौके से भाग गया और झुरझुरु नहर के पास जाकर एक राहगीर से फोन लेकर अपने भाई को कॉल किया। फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रांझी पुलिस ने रविवार को आरोपी का जुलूस निकाला और वारदात स्थल पर ले जाकर घटना को दोहराया।
युवती का इलाज जारी, आरोपी के परिजनों ने कही पुरानी दोस्ती की बात
मनीष की भाभी और परिजन ने बताया कि युवती उनके घर अक्सर आती थी और दोनों का संबंध काफी पुराना था। घटना से पहले तक दोनों में बातचीत होती थी। परिजनों के अनुसार, जब युवती ने उसके खिलाफ जबरन साथ ले जाने का आरोप लगाया, तभी से मनीष मानसिक रूप से आहत था।
हमले में इस्तेमाल किया पेचकस, गिफ्ट देकर किया था बहलाने का प्रयास
घटना के चश्मदीदों ने बताया कि मनीष ने हमले से पहले युवती को एक गिफ्ट दिया था जिसे उसने बैग में रख लिया था। इसके बाद अचानक पेचकस से हमला कर दिया। युवती किसी तरह घायल अवस्था में घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी।