- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- स्पेन दौरे के तीसरे दिन CM डॉ. मोहन यादव का निवेश और नवाचार पर फोकस, बार्सिलोना में प्रवासी भारतीयों...
स्पेन दौरे के तीसरे दिन CM डॉ. मोहन यादव का निवेश और नवाचार पर फोकस, बार्सिलोना में प्रवासी भारतीयों से भी करेंगे संवाद
Bhopal, MP

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्पेन दौरा अब अपने तीसरे दिन में प्रवेश कर चुका है और यह दिन मध्यप्रदेश की वैश्विक निवेश रणनीति, तकनीकी साझेदारियों और प्रवासी भारतीयों से जुड़ाव के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री आज बार्सिलोना में दिनभर कई व्यस्त कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिनका उद्देश्य है—मध्यप्रदेश को वैश्विक निवेश और नवाचार मानचित्र पर और अधिक मजबूत करना।
लॉजिस्टिक्स हब 'मर्कारबेना' का दौरा
मुख्यमंत्री के दिन की शुरुआत यूरोप के प्रमुख लॉजिस्टिक्स और समुद्री आपूर्ति केंद्र 'मर्कारबेना' के भ्रमण से होगी। यह दौरा मध्यप्रदेश में लॉजिस्टिक्स नेटवर्क और आपूर्ति श्रृंखला मॉडल को सशक्त करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
'इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश' फोरम में भागीदारी
बार्सिलोना में आयोजित एक खास बिजनेस फोरम में मुख्यमंत्री स्पेन के कॉरपोरेट जगत, उद्योगपतियों और निवेशकों के सामने 'इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश' थीम के तहत राज्य की औद्योगिक संभावनाओं को प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान प्रदेश की अधोसंरचना परियोजनाओं, प्राथमिक क्षेत्रों और ग्लोबल पार्टनरशिप की दिशा में मुख्यमंत्री विज़न साझा करेंगे।
वन-टू-वन बैठकों के जरिए निवेश संवाद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कई स्पेनिश कंपनियों के प्रतिनिधियों और निवेशकों के साथ व्यक्तिगत बैठकों के माध्यम से निवेश प्रस्तावों पर सीधी बातचीत करेंगे। इन चर्चाओं में दोनों पक्षों के लिए व्यावहारिक निवेश संभावनाओं पर फोकस रहेगा।
स्मार्ट सिटी नवाचार केंद्रों का अध्ययन
दोपहर बाद मुख्यमंत्री बार्सिलोना के स्मार्ट सिटी और इनोवेशन हब का दौरा करेंगे। यहां वे हरित तकनीक, डेटा-आधारित शहरी सेवाएं और स्टार्टअप इकोसिस्टम जैसे क्षेत्रों का अवलोकन करेंगे, जिससे मध्यप्रदेश के स्मार्ट सिटी मिशन को नई दिशा मिल सके।
प्रवासी भारतीयों से आत्मीय संवाद
दिन के अंत में आयोजित 'प्रवासी एवं फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश' समारोह में डॉ. मोहन यादव यूरोप में बसे प्रवासी भारतीयों के साथ संवाद करेंगे। वे प्रदेश के विकास में उनकी भूमिका को सम्मानित करते हुए उन्हें भावी निवेश और सांस्कृतिक सहयोग के लिए आमंत्रित करेंगे।