- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- घर में गैस सिलेंडर फटने से मची अफरातफरी, 9 लोग झुलसे, 6 की हालत नाजुक
घर में गैस सिलेंडर फटने से मची अफरातफरी, 9 लोग झुलसे, 6 की हालत नाजुक
Sakti

सक्ती जिले के ग्राम सरवानी में सोमवार रात एक भीषण हादसा हुआ। घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, और कुछ ही देर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई।
इस हादसे में 9 लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनमें से 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना के समय परिवार के सदस्य यमुना शंकर और उनकी पत्नी प्रमिला साहू सामान खरीदने के लिए सक्ती गए हुए थे। घर में उनका 4 साल का बेटा सो रहा था। जैसे ही आग की लपटें उठने लगीं, पड़ोसियों ने बिना देर किए बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन आग तेजी से फैलने लगी और रसोई में रखा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। धमाके से घर की दीवारें ढह गईं और कई घरेलू सामान जलकर राख हो गए।
आग बुझाने के लिए जब पड़ोसियों ने कोशिश की, तो वे भी झुलस गए। पीतांबर साहू, प्रतिभा साहू, जिधन साहू, दिगम्बर साहू, भवानी पटेल, जम्मूलाल पटेल समेत अन्य कई लोग आग बुझाने के प्रयास में बुरी तरह झुलस गए। घटना के बाद राहत कार्य के लिए एंबुलेंस जांजगीर जिले से बुलानी पड़ी, जिससे घायलों को उपचार में देरी हुई। दो से ढाई घंटे बाद एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को रायगढ़ के अस्पताल भेजा गया।
इस हादसे ने सक्ती जिले की स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाओं की पोल खोल दी है, जहां करोड़ों रुपए के बजट का सवाल खड़ा हो गया है। घटना में साहू परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, और अब यह सवाल उठता है कि सरकारी धन का सही उपयोग कहां हो रहा है।
यह घटना पूरी तरह से दिखाती है कि बिना समय पर राहत कार्य के लिए व्यवस्थाएं तैयार नहीं होने से स्थानीय लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।