- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल आज देशभक्ति, धर्म और संस्कृति के रंग में रंगा: श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती, मोहर्रम जुलूस और ज...
भोपाल आज देशभक्ति, धर्म और संस्कृति के रंग में रंगा: श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती, मोहर्रम जुलूस और जनजातीय-संगीत आयोजनों से गुलजार रहेगा शहर
BHOPAL, MP

आज राजधानी भोपाल में कई महत्वपूर्ण आयोजन हो रहे हैं। एक ओर राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रणेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर 'एक देश, एक विधान' विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, वहीं मोहर्रम के मुख्य जुलूस को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। साथ ही शहर में जनजातीय नृत्य, फिल्म प्रदर्शन और संगीत संध्या जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
रवीन्द्र भवन में 'एक देश, एक विधान' कार्यक्रम
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में भोपाल के रवीन्द्र भवन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
सुबह 10:15 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
इसके पश्चात सीएम डॉ. मोहन वन अधिकार और पेसा अधिनियम से जुड़ी टास्क फोर्स व प्रस्तावित वन विज्ञान केंद्र की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
शाम 6:30 बजे वे रवीन्द्र भवन में 'एक देश, एक विधान' विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में विचार प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान "एक देश, दो विधान, एक देश दो प्रधान नहीं चलेगा" विषय पर वैचारिक सत्र भी होगा, साथ ही एक लघु फिल्म का प्रसारण किया जाएगा जिसमें राष्ट्रवादी विचारधारा और स्वतंत्रता संग्राम की झलक दिखाई जाएगी।
कांग्रेस प्रभारी की रणनीतिक बैठकें
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी आज राजधानी में संगठनात्मक समीक्षा और समन्वय को लेकर मैराथन बैठकों की श्रृंखला में व्यस्त रहेंगे।
दोपहर 12 बजे कांग्रेस विचार विभाग, 1 बजे प्रशिक्षण टीम और 3 बजे सोशल मीडिया एवं मीडिया विभाग के पदाधिकारियों के साथ वे बैठक करेंगे।
मोहर्रम का जुलूस, ट्रैफिक रहेगा प्रभावित
मोहर्रम के अवसर पर शनिवार को शहर में मुख्य जुलूस निकाला जाएगा।
इसके चलते दोपहर 1 बजे से पुराने भोपाल के कई इलाकों — विशेष रूप से वीआईपी रोड, इकबाल मैदान, और इतवारा क्षेत्र — में ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
प्रशासन ने आम लोगों से वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग की अपील की है।
जनजातीय संग्रहालय में गूंजेगा पारंपरिक संगीत
मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में आज दोपहर 2 बजे से जनजातीय नृत्यों की श्रृंखला में "अहिराई नृत्य" और "गोंड समुदाय का गुदुमबाजा नृत्य" प्रस्तुत किया जाएगा।
यह कार्यक्रम आमजन के लिए निशुल्क रहेगा और पारंपरिक लोकसंस्कृति की जीवंत झलक प्रस्तुत करेगा।
शौर्य स्मारक में सैन्य फिल्म ‘द गिफ्ट ऑफ लर्निंग’
शौर्य स्मारक में जारी सैन्य फिल्म श्रृंखला के तहत आज शाम 4 बजे "The Gift of Learning" फिल्म का प्रदर्शन होगा।
राष्ट्रसेवा और शौर्य की भावना को केंद्र में रखकर तैयार की गई इस फिल्म को देखने के लिए शौर्य स्मारक का टिकट लेना अनिवार्य रहेगा।
‘स्वर शाला’ में रागों से लेकर फिल्मी धुनों तक
शहर के संगीत प्रेमियों के लिए रवीन्द्र भवन सभागार में शाम 6 बजे "Melody of Ragas" शीर्षक से संगीतमयी संध्या का आयोजन किया गया है।
"नवांकुर" संस्था द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम में क्लासिकल रागों से लेकर लोकप्रिय फिल्मी गीतों तक की संगीतमयी यात्रा पेश की जाएगी।