- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- सीजफायर के बाद भी फ्लाइट्स पर असर: एयर इंडिया और इंडिगो ने 8 शहरों के लिए सेवाएं बंद कीं
सीजफायर के बाद भी फ्लाइट्स पर असर: एयर इंडिया और इंडिगो ने 8 शहरों के लिए सेवाएं बंद कीं
Jagran Desk

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम के ऐलान के बावजूद हवाई सेवाएं सामान्य नहीं हो पाई हैं। मंगलवार को दिल्ली से श्रीनगर, चंडीगढ़ और अमृतसर जाने वाली कई फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पहले ही सुरक्षा कारणों से उड़ानों के शेड्यूल में बदलाव की चेतावनी दी थी।
8 शहरों के लिए एयर इंडिया की सभी उड़ानें रद्द
एअर इंडिया ने भारत-पाक बॉर्डर से सटे जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए अपनी सभी फ्लाइट्स को अगली सूचना तक रद्द कर दिया है। वहीं, इंडिगो ने भी श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, राजकोट और चंडीगढ़ के लिए उड़ान सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं।

ड्रोन अलर्ट के बाद बढ़ाई गई सतर्कता
सोमवार देर रात राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की खबरों के बाद एयरस्पेस में अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है। इसी के चलते सोमवार शाम दिल्ली से अमृतसर जा रही एक इंडिगो फ्लाइट को ब्लैकआउट के चलते वापस लौटना पड़ा।
32 एयरपोर्ट्स खोले, पर उड़ानें अब भी रुकीं
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 15 मई तक जिन 32 एयरपोर्ट्स को बंद किया गया था, उन्हें तत्काल प्रभाव से हवाई संचालन के लिए खोल दिया गया है। हालांकि, कई जगहों पर उड़ान सेवाएं अब भी पूरी तरह शुरू नहीं हो पाई हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी उड़ानों की जानकारी संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट से प्राप्त करें।
तीन दिन में 500 से अधिक फ्लाइट्स रद्द
भारत-पाक संघर्ष के दौरान और बाद के सुरक्षा हालातों के चलते बीते तीन दिनों में 500 से अधिक फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं। एयरलाइनों ने यात्रियों को फुल रिफंड या रि-शेड्यूलिंग की सुविधा दी है।
रेल सेवाएं भी धीरे-धीरे हो रही सामान्य
सीजफायर के बाद 11 मई से रेलवे ने भी चरणबद्ध ढंग से सेवाएं बहाल करनी शुरू की हैं। राजस्थान और पंजाब के कई रूट्स पर रद्द की गई ट्रेनों को फिर से चलाने के आदेश जारी हो चुके हैं। गुजरात से राजस्थान जाने वाली रात्रि ट्रेनें भी अब सामान्य रूप से चलेंगी। गुजरात सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को लेकर भी आज अहम फैसला लिया जा सकता है।
